Advertisement

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने विशेष दूत को भेजेंगे उत्तर कोरिया

चीन अपने विशेष दूत को शुक्रवार को उत्तर कोरिया भेजेगा. चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ दिन पहले ही बीजिंग आए थे. वहां अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात कर उनसे कहा था कि वह उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए जल्द कुछ करें.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

चीन अपने विशेष दूत को शुक्रवार को उत्तर कोरिया भेजेगा. चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. अमेरिकी राष्ट्रपति कुछ दिन पहले ही बीजिंग आए थे. वहां अपने चीनी समकक्ष से मुलाकात कर उनसे कहा था कि वह उत्तर कोरिया पर लगाम लगाने के लिए जल्द कुछ करें.

एजेंसी की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत सोंग ताओ शुक्रवार को उत्तर कोरिया जाने वाले हैं. जहां वो वहां के नेतृत्व को चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी की हाल में हुई कांग्रेस के निष्कर्षों के बारे में सूचित करेंगे. इसमें ट्रंप के दौरे या उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम का कोई जिक्र नहीं किया गया.

Advertisement

पिछले हफ्ते ट्रंप ने शी से मुलाकात के दौरान अपने चीनी समकक्ष से कहा था कि वह चीन की ओर से प्रभाव बढ़ाकर उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पर अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने का दबाव बनाएं. सांग इंटरनेशनल डिपार्टमेंट ऑफ द कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के प्रमुख हैं.

चीन उत्तर कोरिया का करीबी

ऐसा माना जा रहा है कि वह शी जिनपिंग और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत के निष्कर्ष के बारे में सूचित करेंगे. चीन को उत्तर कोरिया का करीबी सहयोगी माना जाता है. वह उसका सबसे बड़ा व्यापारिक साझोदार भी है. चीन ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी प्रतिबंधों को लागू कर रहा है. उसने कोरियाई प्रायद्वीप के निरस्त्रीकरण पर वार्ता बहाल करने की भी मांग की. बता दें कि अक्टूबर 2015 के बाद से उत्तर कोरिया जाने वाले सांग मंत्री स्तरीय पहले अधिकारी होंगे.

Advertisement

ट्रंप ने दी उत्तर कोरिया को चेतावनी

ट्रंप का पांच देशों का एशिया दौरा मंगलवार को पूरा हुआ. उन्होंने उत्तर कोरिया के तानाशाह को चेतावनी दी कि यदि वह अपने परमाणु कार्यक्रम पर आगे बढ़ेगा तो उसे इसके भयावह परिणाम भुगतने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement