Advertisement

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से बौखलाया ड्रैगन, भारत को धमकी

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन की बौखलाहाट एक बार फिर से सामने आई है. ड्रैगन ने कहा कि अगर भारत ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने की इजाजत दी, तो द्विपक्षीय रिश्ते खराब हो सकते हैं. उसने यह भी कहा कि भारत तिब्बत के मुद्दे पर अपने राजनीतिक संकल्पों का पालन करे.

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा
राम कृष्ण/BHASHA/विवेक शुक्ला
  • बीजिंग,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन की बौखलाहाट एक बार फिर से सामने आई है. ड्रैगन ने धमकी दी कि अगर भारत ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करने की इजाजत दी, तो द्विपक्षीय रिश्ते खराब हो सकते हैं. उसने यह भी कहा कि भारत तिब्बत के मुद्दे पर अपने राजनीतिक संकल्पों का पालन करे.

Advertisement

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने दलाई लामा के अरूणाचल दौरे के सवाल पर कहा, ‘‘हम इसको लेकर बेहद चिंतित हैं. भारतीय सीमा के पूर्वी हिस्से पर चीन का रुख स्पष्ट है।’’उन्होंने दावा किया कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है. उसने कहा कि भारत दलाई लामा की असलियत जानता है, लेकिन फिर भी उनको इस क्षेत्र में आमंत्रित कर रहा है.

कहा-दलाई लामा की असलियत से वाकिफ है भारत
लू कांग ने कहा कि दलाई गुट का अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहने का रिकॉर्ड है. भारत दलाई लामा की असलियत से वाकिफ है. लिहाजा उसको दलाई के असली व्यवहार को लेकर बेहद स्पष्ट होना चाहिए. यदि भारत दलाई लामा को इस इलाके की यात्रा के लिए आमंत्रित करता है, तो इसका द्विपक्षीय संबंधों पर बुरा असर पड़ेगा. दलाई लामा चार से 13 अप्रैल तक अरूणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. इस महीने में यह दूसरी बार है, जब चीनी विदेश मंत्रालय ने दलाई लामा की प्रस्तावित यात्रा पर एतराज जताया है.

Advertisement

पहले भी भड़क चुका है ड्रैगन
इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा था कि चीन दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे को लेकर बेहद चिंतित है. भारत की ओर से दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की इजाजत देने के फैसले से द्विपक्षीय संबंध खराब हो सकते हैं. साथ ही चीन-भारत सीमावर्ती इलाकों में शांति बिगड़ सकती है. हालांकि भारत ने ड्रैगन की इस दखलंदाजी को कोई तवज्जो नहीं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement