Advertisement

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर चीनी मीडिया की धमकी, कहा- वह तिब्बती अलगाववादी हैं

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा कि चीन की आपत्तियों के बावजूद भारत आने वाले हफ्तों में चीन-भारत सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में दलाई लामा की मेजबानी करेगा

दलाई लामा के दौरे पर चीनी सख्त दलाई लामा के दौरे पर चीनी सख्त
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

चीनी मीडिया ने भारत पर दक्षिण एशिया में चीन के बढ़ते आर्थिक और राजनीतिक प्रभाव से निपटने के लिए दलाई लामा कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और अरुणाचल प्रदेश में विवादित क्षेत्र में तिब्बती आध्यात्मिक नेता की मेजबानी करने पर नयी दिल्ली को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है.

पिछले वर्ष अक्टूबर में मिली थी इजाजत
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा कि चीन की आपत्तियों के बावजूद भारत आने वाले हफ्तों में चीन-भारत सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में दलाई लामा की मेजबानी करेगा, इस टिप्पणी से पहले चीनी विदेश मंत्री ने दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश की यात्रा की अनुमति देने के लिए भारत की आलोचना की थी जिसे बीजिंग दक्षिणी तिब्बत होने का दावा करता है. यात्रा की अनुमति पिछले वर्ष अक्टूबर में दी गई थी और संभावना है कि दलाई लामा आने वाले हफ्तों में क्षेत्र का दौरा करेंगे.

Advertisement

तिब्बती अलगाववादी हैं दलाई लामा
भारतीय अधिकारियों की उन कथित टिप्पणियों का जिक्र करते हुये कि यह एक धार्मिक यात्रा है और इससे पहले दलाई लामा ऐसी कई यात्राएं कर चुके हैं, लेख में लिखा गया है कि अधिकारयिों को इसके परिणाम का एहसास नहीं है. लेख में कहा गया कि या तो इन भारतीय अधिकारियों को दलाई लामा की यात्रा के गंभीर परिणाम का एहसास नहीं है या फिर उन्होंने जानबूझकर इसे नजरअंदाज किया है, इसमें कहा गया, 14 वें दलाई लामा किसी भी तरह से एक आध्यात्मिक नेता नहीं बल्कि एक तिब्बती अलगाववादी हैं.

अखबार के द्वारा कहा गया है कि दलाई लामा को विवादित क्षेत्र की यात्रा करने की अनुमति देने से अनिवार्य रूप से टकराव उत्पन्न होगा, क्षेत्र की स्थिरता कमजोर होगी और भारत-चीन संबंधों में खटास पैदा होगी. लंबे समय से कुछ भारतीयों ने दलाई लामा को रणनीतिक परिसंपत्ति के रूप में देखा है. वे मानते हैं कि भारत दलाई मुद्दे का इस्तेमाल कर कई लाभ हासिल कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement