Advertisement

चीन में कोरोना का कहर बरकरार, मौत का आंकड़ा 2000 के पार

चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अबतक कोरोना के 74,185 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. चीन में हालात इसलिए और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं.

चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में इजाफा चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में इजाफा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

  • चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या 74,185
  • बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत
  • लगातार दो दिनों में 2000 से कम कन्फर्म केस

चीन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहां हर रोज मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. चीन में अबतक मरने वालों की संख्या 2000 के पार पहुंच चुकी है. अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना (COVID-19) का केंद्र रहे वुहान में एक बड़े अस्पताल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत हो गई लेकिन राहत की बात है कि रोज नए कन्फर्म केस की संख्या में कमी आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जान के बाद जेब पर कोरोना का अटैक, चीन से भारत आने वाली दवाइयां होंगी महंगी

कोरोना से चीन में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. न्यूज एजेंसी एएफपी ने चीन सरकार की सूचना के मुताबिक बताया है कि मौत का आंकड़ा 2000 के पार पहुंच गया है. मंगलवार से अब तक 136 और लोगों की मौत हुई है. इसतरह कोरोना से अबतक 2004 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1749 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. पहली बार पिछले दो दिनों में कोरोना के नए कन्फर्म केस की संख्या 2000 से नीचे रही है.

चीन में कोरोना से 74,185 लोग अब भी संक्रमित

चीन में कोरोना के कन्फर्म केस की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अबतक कोरोना के 74,185 कन्फर्म केस सामने आ चुके हैं. चीन में हालात इसलिए और भी ज्यादा खराब होते जा रहे हैं क्योंकि वहां अब स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मंगलवार को वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर Liu Zhiming की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई. वह कोरोना से मरने वाले इतने बड़े अस्पताल के पहले अधिकारी हैं.

Advertisement

कोरोना की चपेट में स्वास्थ्यकर्मी, 6 की मौत

कोरोना की चपेट में आकर अबतक 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं. चीन में मंगलवार रात अचानक डायरेक्टर की मौत की खबरें आने लगीं. लेकिन थोड़ी देर में ही खबर हटा ली गई और बताया गया कि डायरेक्टर का अभी इलाज चल रहा है. क्योंकि डॉक्टर ली की मौत के बाद वहां लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. इसलिए वहां की मीडिया इस खबर को देने में सावधानी बरत रही थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना पर राहत की खबर, रोज मरने वाले लोगों की संख्या में 31% कमी

जापान के डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर सवार 88 और लोग, कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय दूतावास ने मंगलवार को नई सूचना जारी की है, जिसके अनुसार किसी अन्य भारतीय के इस वायरस से संक्रमित होने की खबर नहीं है. बता दें इस क्रूज पर सवार 6 भारतीय सोमवार तक इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सभी संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, साथ ही उनकी स्थिति में भी सुधार हो रहा है.

आज 500 लोग छोड़ेंगे जापानी क्रूज

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए कोरोनो वायरस के लिए निगेटिव टेस्ट पाए जाने के बाद लगभग 500 यात्री जापान में खड़े जहाज को छोड़ देंगे. अधिकारी ने आगे कहा कि यह संख्या आगे बदल सकती है, बड़ी संख्या में यात्री जहाज को छोड़ेंगे, लेकिन यह संख्या अभी करीब 500 तक की होगी. जापान के डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर अबतक 542 लोगों में वायरस पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि इस क्रूज पर पिछले दो सप्ताह से करीब 3700 लोग फंसे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement