Advertisement

दक्षिण चीन सागर में तैरता परमाणु बिजली प्लेटफॉर्म तैनात करेगा चीन!

परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म को 'चाइना शिपबिल्डिं इंडस्ट्री कॉर्प' की ओर से तैयार किया जा रहा है. कंपनी के अधिकारी लियू झेंगगू ने कहा, यह मांग पर निर्भर करता है कि इस तरह के कितने संयंत्रों का निर्माण होगा.

दक्षिणी चीन सागर (एससीएस) दक्षिणी चीन सागर (एससीएस)
सना जैदी
  • बीजिंग,
  • 23 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

चीन अपना पहला तैरता हुआ समुद्री परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म बना रहा है. जिसे वह विवादित दक्षिणी चीन सागर (एससीएस) में तैनात करने की संभावना पर भी विचार कर रहा है.

'ग्लोबल टाइम्स' अखबार के अनुसार परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म से दक्षिणी चीन सागर में द्वीप पर निर्माण कार्य करने की देश की क्षमता में इजाफा हो सकता है. खबर के मुताबिक परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म को दूरस्थ इलाकों की ओर भी ले जाया जा सकता है. जिससे इन इलाकों में बिजली की सहज आपूर्ति हो सकेगी.

Advertisement

इस परमाणु ऊर्जा प्लेटफॉर्म को 'चाइना शिपबिल्डिं इंडस्ट्री कॉर्प' की ओर से तैयार किया जा रहा है. कंपनी के अधिकारी लियू झेंगगू ने कहा, यह मांग पर निर्भर करता है कि इस तरह के कितने संयंत्रों का निर्माण होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement