Advertisement

वाह रे चीन! आतंकवाद को लेकर ट्रंप ने लताड़ा तो PAK को बताया- ईमानदार

मंगलवार को चीन ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसके अभियान में ‘शानदार योगदान’ को पहचानना चाहिए.

शी जिनपिंग शी जिनपिंग
अजीत तिवारी
  • दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को पड़ी फटकार के बाद चीन उसके बचाव में उतर आया है. चीन ने पाकिस्तान के जख्मों पर मरहम लगाते हुए कहा कि दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के योगदान को समझना चाहिए.

मंगलवार को चीन ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसके अभियान में ‘शानदार योगदान’ को पहचानना चाहिए. गौर हो कि एक दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को आतंकियों को सुरक्षित पनाह देने के लिए लताड़ लगाई थी.

Advertisement

ट्रंप पर पाकिस्तान पर उसके रवैये को लेकर जोरदार प्रहार करते हुए ‘झूठ बोलने और धोखा देने’ का आरोप लगाया था. ट्रंप ने कहा कि आतंकवादियों को पनाह देकर वह अमेरिकी नेताओं को मूर्ख बनाता रहा है.

ट्रम्प ने कल ट्वीट किया था, ‘अमेरिका ने पिछले 15 वर्षों में पाकिस्तान को सहायता के तौर पर मूर्खतापूर्ण तरीके से 33 अरब डॉलर से ज्यादा दिए और उन्होंने हमें झूठ और धोखा के सिवा कुछ नहीं दिया है, हमारे नेताओं को वे मूर्ख समझते रहे हैं.’

पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्होंने उन आतंकवादियों को पनाह दी, जिन्हें हम अफगानिस्तान में ढूंढते रहे. अब और नहीं.’ चीन ने आतंकवाद निरोधक रिकॉर्ड के लिए आज पाकिस्तान की प्रशंसा की.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘पाकिस्तान ने काफी प्रयास किया है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कुर्बानी दी है. आतंकवाद निरोधक वैश्विक प्रयास में उसकी भूमिका शानदार रही है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसकी जानकारी होनी चाहिए.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि चीन यह देखकर खुश है कि पाकिस्तान आतंकवाद निरोधक सहित अंतरराष्ट्रीय सहयोग में संलग्न है ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में योगदान कर सके. गेंग ने कहा, ‘चीन और पाकिस्तान सदा बहार साझेदार हैं. हम अपने सहयोग को और मजबूत करना चाहते हैं ताकि दोनों पक्ष फायदे में रहें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement