Advertisement

भारत में वुशू अकादमी खोलेगा चीन

चीन के सहायक खेल मंत्री गाओ झिदान ने कहा कि उनका देश भारत में वुशू अकादमी खोलेगा जिसमें भारतीय कोचों को अपडेट किया जाएगा.

वुशू वुशू
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

चीन के सहायक खेल मंत्री गाओ झिदान ने कहा कि उनका देश भारत में वुशू अकादमी खोलेगा जिसमें भारतीय कोचों को अपडेट किया जाएगा.

भारतीय वुशू एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में गाओ झिदान ने कहा कि पिछले कुछ सालों मे भारत ने एशियाई वुशू में दमदार चुनौती पेश की है. अंतरराष्ट्रीय दक्षिण एशिया देशों की प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए चीन ने भारत में वुशू खेल को और विस्तार देने का निर्णय लिया है. चीन के सहायक खेल मंत्री ने कहा कि भारत में वुशू खेल के विस्तार के लिए चीन भारत में वुशू अकादमी खोलने के साथ-साथ उपकरण, कोच और टीमें भी भेजेगा. साथ ही कोचों और खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए उन्हें चीन भी बुलाएगा.

Advertisement

इस मौके पर चीन वुशू एसोसिएशन के अघध्यक्ष झांग किपिंग व फॉरेन अफेअर्स ऑफिस की डायरेक्टर जेंग फांग ने भारत में खेल के विस्तार की काफी संभावनाएं बताते हुए कहा कि हमने भारत में भारतीय वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बाजवा की अगुवाई में वुशू खेल के विस्तार के लिए प्लान तैयार किया है, सवालों के जवाब झिदान ने कहा कि वुशू खेल दोंनो देशों के संबंध बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

भारतीय वुशू एसोसिएशन के महासचिव सुहेल अहमद ने बताया कि चीन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को भारत सरकार के खेल सचिव से भारत में वुशू को बढ़ावा देने के संबंध में वार्ता करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement