Advertisement

अर्थव्यवस्था में 25 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, 6.9 फीसदी रही चीन की ग्रोथ रेट

चीन की GDP ग्रोथ रेट 25 सालों के निचले स्तर पर आ गई है. साल 2015 में चीन का लक्ष्य 7 फीसदी का था लेकिन यह सिर्फ 6.9 फीसदी की ग्रोथ रेट ही हासिल कर पाई.

6.9 फीसदी रही चीन की ग्रोथ रेट 6.9 फीसदी रही चीन की ग्रोथ रेट
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

कई सालों से रफ्तार में चल रही चीन की अर्थव्यवस्था अब लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. चीन की GDP ग्रोथ रेट जो साल 2014 में 7.3 फीसदी थी, वह 2015 में गिरकर 6.9 फीसदी पर आ पहुंची है. आपको बता दें कि इसके साथ ही चीन की ग्रोथ रेट 25 सालों के निचले स्तर पर आ गई है.

जीडीपी ग्रोथ का लक्ष्य था 7 फीसदी
चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, ऐसे में अर्थव्यवस्था की सुस्त चाल दुनियाभर के निवेशकों के लिए चिंता का विषय है. आधिकारिक तौर पर 2015 में चीन की जीडीपी ग्रोथ रेट का लक्ष्य 7 फीसदी तय किया गया था. हालांकि, प्रधानमंत्री ली केकियांग ने धीमी विकास दर को स्वीकार करते हुए कहा है कि देश को फिर से पटरी पर लाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

क्या रही वजह...
गौरतलब है कि चीन के शेयर बाजार में लगातार गिरावट का रुख देखने को मिला है जिसके चलते बाजार एक साल के निचले स्तर पर आ गए. वहीं, दुनियाभर के निवेशकों ने बीते 6 महीने में करीब 6 सौ अरब डॉलर निकाल लिए. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन पर कर्ज उसके जीडीपी के अनुपात में 150 फीसदी से बढ़कर 250 फीसदी हो गया है. इसके चलते भी अर्थव्यवस्था पर दबाव बना रहा.

गौरतलब है कि अभी हाल ही में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में इस बात की उम्मीद जताई गई थी कि भारत सालाना सात फीसदी की वृद्धि दर हासिल करेगा और इसकी के साथ अगले दस सालों में दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बनेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement