Advertisement

चीन ने दिखाई ताकत, भारत-जापान तक हमला करने वाली मिसाइल के साथ किया अभ्यास

एक्‍सरसाइज में शामिल दस्तों के पास कैमिकल, बॉयोलॉजिकल, सैटेलाइट की जासूसी करने वाले और इलेक्‍ट्रॉनिक जैमिंग से जुड़े हथियार शामिल थे.

चीन ने हाल ही में गठित की है रॉकेट फोर्स चीन ने हाल ही में गठित की है रॉकेट फोर्स
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

चीन की सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें चीन की रॉकेट फोर्स को बीजिंग में युद्धाभ्यास करते दिखाया गया है. चीन की सेना ने हाल ही में एक विशेष रॉकेट फोर्स का गठन किया है जो अत्याधुनिक मिसाइलों से लैस है. इस फोर्स में 1000 किलोमीटर से ज्यादा तक मार करने वाली मिसाइलें भी शामिल हैं.

चीन के युद्धाभ्यास में डीएफ-16 बैलिस्टिक मिसाइल के साथ सेना को दिखाया गया है. इस मिसाइल में चीन से भारत, जापान और अमेरिका तक सीधा हमला करने की क्षमता है. आमतौर पर अपने युद्ध उपकरणों से जुड़े कार्यक्रम को गोपनीय तरीके से करने वाले चीन ने इस बार वीडियो जारी कर अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया है.

Advertisement

वीडियो में मिसाइल का लॉन्च करने वाले लॉचिंग व्हीकल भी दिखाए गए हैं. चाइना डेली की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई कि इस एक्‍सरसाइज में शामिल दस्तों के पास कैमिकल, बॉयोलॉजिकल, सैटेलाइट की जासूसी करने वाले और इलेक्‍ट्रॉनिक जैमिंग से जुड़े हथियार शामिल थे.

चीन की रॉकेट फोर्स सेनाओं में मौजूद मिसाइल के बेड़ों को संभालने का काम करती है। रॉकेट फोर्स की मिसाइल ब्रिगेड के सैनिकों को वीडियो की फुटेज में ट्रेनिंग लेते हुए देखा जा सकता है. यह एक्‍सरसाइज स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों के दैरान की हो सकती है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement