Advertisement

उत्तरी दिल्ली की सड़कों पर नहीं लगेंगी चीनी LED लाइट्स

नॉर्थ एमसीडी में 2 लाख सोडियम स्ट्रीट लाइट्स को बदलकर एलईडी लाइट लगनी हैं. जिसके लिए टेंडर होना है. नॉर्थ एमसीडी ने टेंडर के लिए तय किया है कि चीनी एलईडी लाइट्स और सप्लायर्स को इसमें भाग लेने की इजाजत ही नहीं दी जाएगी.

चीनी LED लाइट्स नहीं लगेंगी चीनी LED लाइट्स नहीं लगेंगी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही देश में चीनी वस्तुओं के बायकाट की जो मुहिम चल रही है उसमें अब नॉर्थ एमसीडी भी कूद पड़ी है. नॉर्थ एमसीडी ने तय किया है कि एलईडी लाइट के टेंडर में चीनी कंपनियों को भाग लेने नहीं दिया जाएगा.

नॉर्थ एमसीडी में 2 लाख सोडियम स्ट्रीट लाइट्स को बदलकर एलईडी लाइट लगनी हैं. जिसके लिए टेंडर होना है. नॉर्थ एमसीडी ने टेंडर के लिए तय किया है कि चीनी एलईडी लाइट्स और सप्लायर्स को इसमें भाग लेने की इजाजत ही नहीं दी जाएगी.

Advertisement

निगम में हर मुद्दे पर बीजेपी का विरोध करने वाली कांग्रेस इस मुद्दे पर सत्तापक्ष के साथ है. कांग्रेस ने अपनी सहमति दे दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement