Advertisement

Oukitel ने पेश किया 6000mAh बैट्री वाला स्मार्टफोन K6000

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oukitel ने 6,000 mAh की बैट्री वाला स्मार्टफोन K6000 पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को पावर सेविंग मोड पर 10 दिनों तक चलाया जा सकता है, साथ ही स्टैंडबाइ मोड पर यह 40 दिनों तक का बैट्री बैकअप देगा.

GizmoChina द्वारा जारी की गई K6000 को फोटो GizmoChina द्वारा जारी की गई K6000 को फोटो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oukitel ने 6,000 mAh की बैट्री वाला स्मार्टफोन K6000 पेश किया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को पावर सेविंग मोड पर 10 दिनों तक चलाया जा सकता है, साथ ही स्टैंडबाइ मोड पर यह 40 दिनों तक का बैट्री बैकअप देगा.

रिवर्स चार्जिंग फीचर

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका रिवर्स चार्चिंग फीचर है, जिसके जरिए इस फोन से दूसरा फोन भी चार्ज हो सकता है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी है जिससे इस डिवाइस को सिर्फ 5 मिनट चार्ज करके 2 घंटे तक चलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Nexus 6P और 5X

हालांकि कंपनी ने अभी इस स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन और कीमतों का खुलासा नहीं किया है. पर GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement