Advertisement

कनाडा में प्यार, मंदसौर में शादी, ऐसी है भारतीय लड़के और चीनी लड़की की लव स्टोरी

कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती. राष्ट्रीयता और धर्म की परवाह किए बिना मंदसौर के एक युवक ने चीन की एक लड़की से शादी की है. इस शादी की मध्य प्रदेश में खासी चर्चा हो रही है.

हिंदू रीति रिवाज से हुई दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई दोनों की शादी
रवीश पाल सिंह
  • मंदसौर,
  • 02 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

  • कनाडा में दोनों एक ही यूनिवर्सिटी में करते हैं पढ़ाई
  • लड़के के घरवाले गए थे कनाडा, धूमधाम से हुई शादी

मध्य प्रदेश के एक शख्स ने देश की सीमाओं के पार चीनी मूल की एक युवती से शादी की है. दोनों ने धर्म और देश का बंधन तोड़कर एक-दूसरे का हाथ उम्रभर के लिए थामा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के एक युवक ने प्यार की कोई सीमा नहीं होती वाले कथन को सच किया है.

Advertisement

ये कहानी चीनी युवती जी हाओ और मंदसौर के युवक सत्यार्थ मिश्रा की है. दोनों की मुलाकात कनाडा में हुई, जहां धीरे-धीरे मुलाकात का दौर प्रेम में बदल गया. दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद शादी का फैसला किया और अपने परिजनों को इस बारे में बताया.

चीनी युवती और भारतीय युवक दोनों के माता-पिता करीब 3 महीने पहले कनाडा गए और एक-दूसरे से मुलाकात करने के बाद इस शादी को रजामंदी दे दी. घरवालों की मंजूरी के बाद तय हुआ कि युवती अपने पूरे परिवार के साथ भारत आएगी और यहां मंदसौर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 13: बिग बॉस के बाद TV पर दूल्हा ढूढेंगी शहनाज, स्वयंवर रचाकर करेंगी शादी?

बीते तीन दिनों से पूरे भारतीय रीति-रिवाज के साथ सभी परंपराओं का पालन करते हुए रविवार को जी हाओ और सत्यार्थ ने सात फेरे ले लिए और जीवन भर के लिए एक-दूजे के हो गए.  दरअसल, चीन के डीजीयोंग शहर में जन्मी और कनाडा में रहकर पढ़ाई करने वाली जी हाओ की मुलाकात 5 साल पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर में रहने वाले सत्यार्थ मिश्रा से हुई थी.

Advertisement

एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे पति-पत्नी

दोनों एक ही यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. यहीं दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार. शादी के लिए कनाडा से जी हाओ और चीन के डीजीयोंग से उसके माता-पिता और अन्य कुल 5 रिश्तेदार 29 जनवरी को भारत पहुंच गए थे. इसके बाद हिंदू शादी में होने वाली सभी रस्में निभाई गईं और रविवार को दोनों की शादी हो गई. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के अलावा उनके घरवाले भी बेहद खुश हैं.  

चीन में होने वाला रिसेप्शन टला 

दूल्हे सत्यार्थ के मुताबिक जी हाओ भले ही चीनी मूल की हैं लेकिन वो बीते कई सालों से कनाडा में ही रहकर पढ़ाई कर रही हैं. दोनों ने पहले तय किया था कि शादी के बाद रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन भारत में देंगे और एक रिसेप्शन चीन में देंगे लेकिन कोरोना वायरस फैल जाने के कारण चीन में दिए जाने वाले रिसेप्शन को टाल दिया गया.

यह भी पढ़ें: 2 हफ्ते भी नहीं चल पाई पूर्व बिग बॉस स्टार पामेला एंडरसन की पांचवीं शादी

हालांकि सत्यार्थ के मुताबिक उनका ससुराल डीजीयोंग शहर में है जो कोरोना वायरस प्रभावित इलाके से बहुत दूर है लेकिन फिर भी एहतियातन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चीन का रिसेप्शन रद्द किया गया. अब शादी के बाद कुछ दिन भारत में बिताने के बाद दोनों वापस कनाडा चले जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement