Advertisement

पुणे: वाटर प्यूरीफाइंग प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने से मचा हड़कंप

प्लांट का रख-रखाव देख रही कंपनी की टेक्निकल टीम को भी मुंबई से बुला लिया गया है. बताया जा रहा है कि गैस लीकेज रोकने की कोशिशों में लगे महानगरपालिका के दो कर्मचारी बीमार हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

क्लोरीन लीक रोकने की कोशिशें जारी क्लोरीन लीक रोकने की कोशिशें जारी
सूरज पांडेय/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

पुणे के वार्जे इलाके में स्थित महानगरपालिका के वाटर प्यूरीफाइंग प्लांट में बुधवार देर रात क्लोरीन गैस लीकेज शुरू होने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गैस की लीकेज बंद करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.

प्लांट का रख-रखाव देख रही कंपनी की टेक्निकल टीम को भी मुंबई से बुला लिया गया है. बताया जा रहा है कि गैस लीकेज रोकने की कोशिशों में लगे महानगरपालिका के दो कर्मचारी बीमार हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement

पहले भी हो चुकी है गैस लीक
आपको बता दें कि 18 जनवरी 2011 को भी पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में स्थित एक प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने की घटना हुई थी. इस घटना में 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था. इसके अलावा उस इलाके में रहने वाले बहुत से लोगों को कफ और आंखों में जलन की समस्या हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement