Advertisement

कोच्चि: अमोनिया गैस लीक से लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत

केरल के एर्नाकुलम में अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों के बीच में हड़कंप मच गया. गैस रिसाव से करीब 2 किलोमीटर तक के लोग प्रभावित हुए.

अमोनिया गैस लीक अमोनिया गैस लीक
लव रघुवंशी
  • ,
  • 21 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

केरल के एर्नाकुलम में अमोनिया गैस के रिसाव से लोगों के बीच में हड़कंप मच गया. गैस रिसाव से करीब 2 किलोमीटर तक के लोग प्रभावित हुए.

माल लादने वाली नाव अमोनिया लेकर जा रही थी, तभी यह लीक करने लगी. लोगों ने इससे आंखों में जलन और सिरदर्द होने की शिकायत की. स्थानीय लोगों और उनके जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. पांच लोगों को एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

एक टैंकर के वाल्व के फटने से गैस रिसाव की घटना हुई. नाव में अमोनिया गैस के 6 टैंकर जा रहे थे. शुक्रवार रात सवा ग्यारह बजे ये घटना हुई. गैस फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड, कोच्चि के लिए ले जाया जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement