Advertisement

नागरिकता कानून पर बवाल के बीच गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील, इंटरनेट अब भी बंद

नागरिकता बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में बवाल और हंगामे के साथ देश के अलग अलग हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. असम, त्रिपुरा में सेना तैनात है और कर्फ्यू भी लागू है.

नागरिकता बिल के खिलाफ असम में हो रहा है भारी विरोध (फोटो-PTI) नागरिकता बिल के खिलाफ असम में हो रहा है भारी विरोध (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

  • नागरिकता बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
  • असम व त्रिपुरा में सेना तैनात, कर्फ्यू भी है लागू

नागरिकता बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में बवाल और हंगामे के साथ देश के अलग अलग हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. असम, त्रिपुरा में सेना तैनात है और कर्फ्यू भी लागू है. हालांकि असम में फिलहाल शांति की खबर है.

गुवाहाटी में आज (शनिवार) को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. जबकि मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवा अभी भी बंद है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद गुरुवार शाम से ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

Advertisement

शिंजो आबे के साथ पीएम मोदी की बैठक रद्द

पूर्वोत्तर में विरोध प्रदर्शनों की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गुवाहाटी में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक अभी के लिए रद्द कर दी गई है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार बताया कि, "जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की प्रस्तावित भारत यात्रा के संदर्भ में दोनों पक्षों ने आम सहमति से फिलहाल यात्रा को टालने का निर्णय लिया है."

पूर्वोत्तर में विरोध प्रदर्शनों की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गुवाहाटी में अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक अभी के लिए रद्द कर दी गई है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार बताया कि, "जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की प्रस्तावित भारत यात्रा के संदर्भ में दोनों पक्षों ने आम सहमति से फिलहाल यात्रा को टालने का निर्णय लिया है."

Advertisement

आंदोलन के समर्थन में उतरीं ममता बनर्जी

वहीं देश भर में अशांति का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का असम, त्रिपुरा और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया और पड़ोसी बांग्लादेश के साथ देश के संबंधों पर कानून को लेकर पड़ने वाले असर पर चिंता जताई.

ममता बनर्जी ने भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियों से देश भर में कानून के खिलाफ जन आंदोलन खड़ा करने की अपील की. उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर इस मुद्दे पर 'सांप्रदायिक खेल' खेलने का आरोप लगाया.

पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा में उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, "मैंने सभी पार्टियों को एक स्टैंड लेने के लिए बधाई दी..अब हम अपनी मजबूती के साथ देश भर में इसे जन आंदोलन का निर्माण करते हैं."

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा अपने राज्यों में एनआरसी या कैब लागू नहीं करने पर ममता बनर्जी ने संतोष जताया. उन्होंने दोनों राज्यों से जन आंदोलन तैयार करने की अपील की.

(एजेंसियों के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement