Advertisement

CAA: कानपुर से सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी गिरफ्तार, लोगों को भड़काने का आरोप

एडीजी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेयी और कमलेश दिवाकर को लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अमिताभ वाजपेयी कानपुर के सीसामऊ से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.

कानपुर में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी आगजनी (फोटोः पीटीआई) कानपुर में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी आगजनी (फोटोः पीटीआई)
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

  • पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर भी गिरफ्तार
  • एडीजी ने दी गिरफ्तारी की जानकारी

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला है. अब इस मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेयी और समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर के खिलाफ कार्रवाई की है.

पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी और सपा के ही पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों ही नेताओं पर लोगों को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह जानकारी शनिवार को कानपुर के एडीजी ने दी है. वाजपेयी कानपुर के सीसामऊ से सपा के विधायक हैं.

Advertisement

CAA LIVE: नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में विरोध, यूपी में अब तक 15 की मौत

गौरतलब है कि कानपुर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें 18 पुलिसकर्मी और 13 प्रदर्शनकारी घायल हो गए. यतीमखाना के पास अनियंत्रित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और बाइक को आग लगा दी.

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसक घटनाओं में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है. बता दें कि कानपुर के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र गोरखपुर भी हिंसा की चपेट में है.

(कानपुर से रंजय के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement