Advertisement

नागरिकता बिल पर राज्यसभा में संग्राम, सिब्बल बोले- आप उड़ा रहे संविधान की धज्जियां

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चल रही चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि 2 नेशन थ्योरी सावरकर ने दी थी. भारत का भरोसा टू नेशन थ्योरी में नहीं है. सरकार आज टू नेशन थ्योरी सही करने जा रही है. कांग्रेस एक नेशन में भरोसा करती है. आप नहीं करते.

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कपिल सिब्बल राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान कपिल सिब्बल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

  • राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर हुई चर्चा
  • चर्चा के दौरान सिब्बल ने सरकार पर बोला हमला

राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चल रही चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि टू नेशन थ्योरी सावरकर ने दी थी. भारत का भरोसा 2 नेशन थ्योरी में नहीं है. सरकार आज दो नेशन थ्योरी सही करने जा रही है. कांग्रेस एक नेशन में भरोसा करती है. आप नहीं करते. गृह मंत्री ने सही कहा कि यह दिन ऐतिहासिक है. आप संविधान की बुनियाद को बदलने जा रहे हैं. इसलिए यह ऐतिहासिक दिन है. आप हमारा इतिहास बदलने जा रहे हैं. इसलिए यह ऐतिहासिक दिन है.

Advertisement

सिब्बल ने आगे कहा कि आपने कहा कि करोड़ों लोगों के लिए नई सुबह आने वाली है लेकिन मैं कहूंगा कि लाखों लोगों की यह काली रात खत्म नहीं होगी. आप कहते हैं कि आपके प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास में विश्वास करते हैं लेकिन उन्होंने सबका विश्वास तो खो दिया है. 2014 से लेकर अभी तक कभी भी सबका साथ उन्होंने कभी नहीं दिया. आप इस देश का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं. यह बिल दो नेशन थ्योरी को कानूनी रंग देता है. धर्म कभी भी नागरिकता के लिए आधार नहीं हो सकता और इसे संविधान भी नकारता है.

कपिल सिब्बल ने दिया अपने परिवार का उदाहरण

अपने परिवार का उदाहरण देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं उस परिवार से हूं जो लाहौर से यहां आया. मैं यहां 1948 में पैदा हुआ. लेकिन मेरे माता-पिता भाई-बहन सब पाकिस्तान में पैदा हुए थे. हम सब रिफ्यूजी थे. हम जब यहां आए तो हम भारत के नागरिक नहीं थे. क्योंकि हम भारत में पैदा नहीं हुए थे. लेकिन संविधान में व्यवस्था है कि अगर आप 1935 के अनडिवाइडेड भारत में पैदा हुए हो तो आप भारत के नागरिकता हासिल कर सकते हो.

Advertisement

सिब्बल ने पूछा- घुसपैठिए के बच्चों का क्या

राज्यसभा में एक उदाहरण देते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि एक शख्स यहां 1972 में पाकिस्तान या बांग्लादेश से आया और यहां अवैध घुसपैठिए की तरह रहा है. तो आप कैसे तय करेंगे कि उसके देश में उसकी प्रताड़ना हुई थी. यहां लोग बिजनेस की खातिर भी आए तो आप कैसे तय करोगे कि वो लोग प्रताड़ित हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि मैं एक उदाहरण देता हूं मान लीजिए एक शख्स यहां 1972 में उसके दो-तीन बच्चे हैं. उसकी मृत्यु हो गई अब उसके बच्चे नागरिकता मांग रहे. उन बच्चों को आप किस आधार पर नागरिकता देंगे.

आप संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हो: सिब्बल

सिब्बल ने सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यसभा में कहा कि आप संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हो. आपका मकसद क्या है वो तो हमें 2014 से मालूम रहा है. कभी घर वापसी, कभी ट्रिपल तलाक, कभी 370. आपका लक्ष्य हमें मालूम है और आपका नजरिया भी हमें मालूम है. आप किसी के नाम से पता करना चाहते हो कि इस देश में वह रहेगा या नहीं रहेगा.

देश के किसी मुसलमान को आपसे डर नहीं: सिब्बल

गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए सिब्बल ने कहा कि आपने शुरुआत में कहा कि मुसलमान को यहां डरने की जरूरत नहीं है. किस मुसलमान को आप से डर है. इस देश के किसी मुसलमान को आपसे डर नहीं है. न मैं आपसे डरता हूं ना कोई नागरिक आपसे डरता है. अगर हम किसी से डरते हैं तो वह है संविधान से और आप उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. आप एक समुदाय का बिना नाम लिए उसे टारगेट कर रहे हैं. यह हमारी संस्कृति को कमजोर कर रहा है. यही आपकी राजनीतिक रणनीति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement