Advertisement

एअर इंडिया फ्लाइट मामले में मंत्रालय ने दी रिजिजू को क्लीन चिट

एअर इंडिया फ्लाइट मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को क्लीन चिट दे दी है. मंत्रालय ने प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) को इस बारे में जानकारी दे दी है.

Kiren Rijiju Kiren Rijiju
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:13 PM IST

एअर इंडिया फ्लाइट मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू को क्लीन चिट दे दी है. मंत्रालय ने प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) को इस बारे में जानकारी दे दी है.

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि मंत्रालय ने पीएमओ को सूचित किया है कि 24 जून को एअर इंडिया की लेह-दिल्ली उड़ान के लेट होने में रिजिजू की कोई गलती नहीं थी. पीएमओ ने गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से उन आरोपों पर रिपोर्ट मांगी थी जिनमें कहा गया था कि रिजिजू ने अपनी वीआईपी हैसियत की वजह से एअर इंडिया के यात्रियों को असुविधा पहुंचाई थी.

Advertisement

लेह से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की उड़ान करीब एक घंटे देर से रवाना हुई थी और रिजिजू, उनके सहायक और जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह के लिए जगह बनाने के लिए एक परिवार के तीन सदस्यों को विमान से उतार दिया गया था . विवाद होने के बाद रिजिजू ने गुरुवार को माफी भी मांगी थी. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने भी माफी मांगी थी.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement