Advertisement

पंजाब चुनाव: राहुल की धुआंधार रैलियों के बाद होंगी मोदी की दो जनसभाएं

कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल गांधी की मौजूदगी में एक साथ मंच पर एक बार फिर लाकर कांग्रेस ये दिखाना चाहती है कि दोनों नेताओं के बीच कोई भी मतभेद नहीं है और पंजाब में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.

राहुल गांधी राहुल गांधी
संदीप कुमार सिंह/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

पंजाब की सियासत में शुक्रवार का दिन एक बड़ा सियासी दिन साबित होने वाला है. पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने में लगी दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस और अकाली-बीजेपी प्रचार के मैदान में आमने-सामने सामने होंगी. पंजाब में तीसरी बार अकाली-बीजेपी की सरकार बने, ये इरादा लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के कोटकपूरा में अकाली-बीजेपी गठबंधन की संयुक्त रैली में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस भी शुक्रवार से बादलों और मजीठिया के खिलाफ बड़ा आक्रमण अकालियों के गढ़ से ही करेगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में आएंगे और पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और पार्टी के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अकाली नेताओं को उनके घरों में ललकारेंगे. राहुल गांधी भी 27 जनवरी से पंजाब के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू के साथ मजीठा, जलालाबाद व लांबी में संयुक्त जनसभाएं करेंगे.

Advertisement

राहुल का कार्यक्रम
पहले दिन (27 जनवरी) को राहुल गांधी मजीठा के अलावा रामपुरा फूल, तलवंडी साबो व बठिंडा सिटी में प्रचार करेंगे. मजीठा विधानसभा क्षेत्र को अकालियों का गढ़ माना जाता है और यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस के लाली मजीठिया का मुकाबला अकाली दल के दमदार नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आम आदमी पार्टी के हिम्मत सिंह शेरगिल के साथ है. इस कड़ी चुनौती में कांग्रेस के उम्मीदवार की नैया पार लगाने के लिए मजीठा में खास तौर पर राहुल गांधी की रैली रखी गई है.

28 जनवरी को राहुल गांधी जलालाबाद, बुढलाडा व धूरी में रैली करने के अलावा, लुधियाना में उद्योगपतियों से भी मिलेंगे. जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू हैं और उनका त्रिकोणीय मुकाबला पंजाब के डिप्टी सीएम और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल और आम आदमी पार्टी के स्टार चेहरे और संगरूर से सांसद भगवंत मान के साथ है. जलालाबाद को भी अकाली दल का गढ़ माना जाता है और यहां से बादल परिवार के सदस्य पिछले लंबे वक्त से जीतते आ रहे हैं.

Advertisement

29 जनवरी को गिद्दड़बाहा व लांबी में राहुल गांधी की जनसभाएं होंगी. लांबी विधानसभा क्षेत्र इस विधानसभा चुनाव में पंजाब की सबसे हॉट सीट है और यहां पर मैदान में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल हैं. उन्हें कांग्रेस की तरफ से खुद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह टक्कर दे रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी के प्रसिद्ध चेहरे जरनैल सिंह भी कांग्रेस और अकाली दल को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए हैं.

यहां है सबकी नजर
वैसे तो 3 दिन के राहुल गांधी के कार्यक्रम के दौरान करीब 10 चुनावी रैलियां और कार्यक्रम रखे गए हैं लेकिन सब की नजर मजीठा, जलालाबाद और लांबी जैसे हाइप्रोफाइल विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली राहुल गांधी की रैलियों पर है. इन रैलियों में मंच पर राहुल गांधी के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद होंगे.

ये संदेश देना चाहती है कांग्रेस
कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू को राहुल गांधी की मौजूदगी में एक साथ मंच पर एक बार फिर लाकर कांग्रेस ये दिखाना चाहती है कि दोनों नेताओं के बीच कोई भी मतभेद नहीं है और पंजाब में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है. वहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह राहुल गांधी की मजीठा, जलालाबाद और लांबी में होने वाली रैलियों को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन मानते हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस पहले से ही प्रचार में अकाली दल और आम आदमी पार्टी से कहीं आगे है और राहुल गांधी के तीन दिवसीय तूफानी दौरे से तो पार्टी ये सुनिश्चित करेगी कि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेताओं की जमानतें ही जब्त हो जाएं.

Advertisement

आप ने बोला राहुल पर हमला
राहुल गांधी के पंजाब दौरे और मजीठा, लांबी और जलालाबाद में होने वाली विशेष रैलियों को लेकर आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के नेता कंवर संधू ने कहा कि इतिहास गवाह है जहां-जहां राहुल गांधी प्रचार के लिये जाते हैं वहां-वहां पर कांग्रेस को करारी हार मिलती है. संधू ने कहा कि पंजाब को जो दर्द गांधी परिवार ने दिए हैं उसे पंजाब के लोग भूले नहीं हैं और राहुल गांधी के दौरे से पंजाब के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला और कांग्रेस का जीत का सपना भी राहुल गांधी पूरा नहीं करवा पाएंगे.

कांग्रेस को नहीं मिलेगा फायदा: बादल
राहुल गांधी के पंजाब दौरे को लेकर सत्तासीन अकाली दल ने भी उन पर कटाक्ष किया है. अपने विधानसभा क्षेत्र मजीठा में होने वाली राहुल गांधी की रैली को लेकर अकाली दल के कद्दावर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने इस रैली के लिए राहुल गांधी को अकाली दल की तरफ से हेलीकॉप्टर पेश करने का ऑफर दिया तो वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी ट्वीट करके राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी का ये दौरा कांग्रेस के किसी काम नहीं आने वाला और गांधी परिवार ने जो पंजाब के लोगों को दर्द दिए हैं उन्हें अभी लोग भूले नहीं हैं. वहीं शुक्रवार को पंजाब के कोटकपूरा में बड़ी चुनावी रैली करने के बाद रविवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के लुधियाना आएंगे और अकाली-बीजेपी गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से काफी बड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी की दो रैलियां ही पंजाब में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए काफी हैं और राहुल गांधी के पंजाब दौरे से कांग्रेस को कोई खास फायदा नहीं होने वाला.

Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब आखरी दौर में है और कांग्रेस खुद को इस जंग में सबसे आगे मान रही है. इसी वजह से राहुल गांधी को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह और अपने स्टार कैंपेनर नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पार्टी ने चुनाव मैदान में उतार दिया है. वहीं इस जंग में अकाली-बीजेपी गठबंधन ने भी हार नहीं मानी है और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियां ही पंजाब की पूरी सियासत को पलट कर रख सकती हैं. इस सियासी जंग में आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है और आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल भी धुआंधार प्रचार करने के लिए पंजाब आ रहे हैं. दिग्गजों के चुनाव प्रचार में उतरने से पंजाब विधानसभा चुनाव की ये सियासी जंग और भी दिलचस्प होने वाली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement