Advertisement

श्रीनगर: मैराथन के दौरान PAK के समर्थन में लगे नारे, पुलिस पर पथराव

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आयोजित पहली अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगने से महौल तनावपूर्ण हो गया है. प्रतिभागियों में शामिल अलगाववादियों ने हजरतबल में इस दौरान तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया.

मैराथन के दौरान पत्थरबाजी करते अलगाववादी (फोटो: सोशल मीडिया) मैराथन के दौरान पत्थरबाजी करते अलगाववादी (फोटो: सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 13 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान का झंडा लहराया गया है. श्रीनगर में रविवार को आयोजित पहली अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन में अलगाववादियों ने पाकिस्तानी झंडा लहराने के साथ ही पड़ोसी मुल्क के समर्थन में नारे भी लगाए. प्रतिभागियों में शामिल अलगाववादियों ने हजरतबल में इस दौरान तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया.

जानकारी के मुताबिक, 21 किलोमीटर के इस हाफ मैराथन में अलगाववादियों ने पाकिस्तान के नाम से नारे लगाए और फिर कश्मीर यूनिवर्सिटी में बने मंच को तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शि‍यों ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा बलों पर पत्थर भी फेंके गए. प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठि‍यां भी बरसाईं.

Advertisement

विदेशी धावक भी ले रहे हैं हिस्सा
गौरतलब है कि इस मैराथन में 15 विदेशी धावकों ने भागीदारी की पुष्टि की है, जबकि 15000 से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीयन कराया है. मैराथन सुबह 6:30 बजे हजरतबल स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी से शुरू होकर डल झील के किनारे से गुजरने वाली थी. मैराथन कश्मीर यूनिवर्सिटी परिसर में खत्म होनी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement