Advertisement

दिल्ली के किसानों को मुआवजे के चेक देंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल उन किसानों को मुआवजे के चेक वितरित करेंगे, जिनकी फसल को बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में बेमौसम बारिश नुकसान हुआ था.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2015,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल उन किसानों को मुआवजे के चेक वितरित करेंगे, जिनकी फसल को बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में बेमौसम बारिश नुकसान हुआ था.

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री करीब 100 किसानों को मुआवजे के चेक वितरित करेंगे, जिन्हें बारिश के चलते नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 19000 से अधिक किसान मुआवजे का लाभ उठा सकेंगे. दिल्ली सरकार ने मुआवजा योजना का नाम गजेंद्र सिंह किसान सहायता योजना रखा है. पिछले महीने जंतर मंतर पर आप की एक रैली में राजस्थान के किसान गजेन्द्र ने कथित तौर पर फांसी लगा कर जान दे दी थी.

Advertisement

दिल्ली मंत्रिमंडल ने पिछले 1 मई को योजना के नाम और किसानों को मुआवजे के भुगतान के फार्मूले को मंजूरी दी थी. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, जिन किसानों को 70 प्रतिशत और उससे अधिक का फसल नुकसान हुआ है उन्हें 20 हजार रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा मिलेगा, जबकि उससे कम नुकसान वालों को न्यूनतम 14 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement