Advertisement

जब BHU में दलितों को आरक्षण तो AMU और जामिया में क्यों नहीं:योगी

योगी ने पूछा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जब दलितों को आरक्षण दिया जाता है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में उन्हें आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिल सकता.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
जावेद अख़्तर
  • लखनऊ,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई है. सीएम योगी ने कहा कि जो दल बीजेपी को दलित विरोधी बता रहे हैं, वो इन विश्वविद्यालयों में दलितों को आरक्षण नहीं दिलवा पाए.

कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी पर दलित विरोधी होने के सवालों के जवाब में ये बात कही. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, योगी ने कहा कि दलितों को इन विश्वविद्यालयों में भी आरक्षण मिलना चाहिए. लेकिन कभी किसी दल ने इसकी पैरवी नहीं की.

Advertisement

उन्होंने पूछा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में जब दलितों को आरक्षण दिया जाता है तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में उन्हें आरक्षण का लाभ क्यों नहीं मिल सकता. सीएम योगी ने पूछा कि राजनीतिक दल इसे लेकर आंदोलन क्यों नहीं नहीं छेड़ते हैं.

योगी आदित्यनाथ ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पूर्वजों ने कभी जनेऊ नहीं पहना, लेकिन जब उन्हें भारत की वास्तविक ताकत का अनुभव हुआ तो उन्हें मंदिर याद आने लगते हैं.

बता दें कि विपक्षी दल बीजेपी की मोदी सरकार पर दलित विरोधी होने के आरोप लगाते रहे हैं. जिस पर योगी आदित्यनाथ ने एएमयू और जामिया यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement