Advertisement

नीति आयोग की बैठक के लिए पहुंचे केजरीवाल-नीतीश, पर कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का बहिष्कार

केंद्र सरकार के नीति आयोग की बैठक के लिए अब तक 12 मुख्यमंत्री नई दिल्ली के 7 रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.

PM Narendra Modi PM Narendra Modi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

केंद्र सरकार के नीति आयोग की बैठक के लिए अब तक 12 मुख्यमंत्री नई दिल्ली के 7 रेसकोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं. इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं.

यह बैठक लैंड बिल पर जारी गतिरोध तोड़ने की दिशा में एनडीए सरकार की अहम कोशिश मानी जा रही है. इस मुद्दे पर संसद में बीजेपी को कांग्रेस के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस 2013 के लैंड बिल से डिगने को तैयार नहीं है. अब मामला दोनों सदनों की संयुक्त समिति के सुपुर्द कर दिया गया है. बीजेपी के एसएस आहलूवालिया इस समिति के चेयरमैन हैं.

Advertisement

कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों का बायकॉट
हालांकि कांग्रेस शासित प्रदेशों के 9 मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बायकॉट करने का फैसला किया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री क्रमश: ममता बनर्जी, नवीन पटनायक और अखिलेश यादव भी इस बैठक के लिए नहीं पहुंचे हैं.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता इलाज के लिए अमेरिका में बताई जा रही हैं. लिहाजा उन्होंने अपनी तरफ से चिट्ठी भिजवाई है. इस चिट्ठी में उन्होंने केंद्र सरकार से कहा है कि तमिलनाडु सरकार को मौजूदा लैंड बिल में संशोधन बिल के प्रावधान मंजूर नहीं हैं.

नीति आयोग के लिए पहुंचे ये मुख्यमंत्री
1. प्रकाश सिंह बादल, पंजाब
2. शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश
3. देवेंद्र फड़नवीस, महाराष्ट्र
4. वसुंधरा राजे, राजस्थान
5. नीतीश कुमार, बिहार
6. अरविंद केजरीवाल, दिल्ली
7. एमएल खट्टर, हरियाणा
8. आनंदीबेन पटेल, गुजरात
9. रमन सिंह, छत्तीसगढ़
10. लक्ष्मीकांत पारसेकर, गोवा
11. मुफ्ती मोहम्मद सईद, जम्मू-कश्मीर
12. रघुवर दास, झारखंड

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement