Advertisement

आखिर कहां 'गायब' हैं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता!

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अचानक कहां 'गायब' हो गईं हैं? यह सवाल इन दिनों विपक्षी दल डीएमके और कांग्रेस पूछ रहे हैं. दरअसल जयाललिता पिछले 10 दिन से सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आई हैं.

जयललिता (फाइल फोटो) जयललिता (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 15 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अचानक कहां 'गायब' हो गईं हैं? यह सवाल इन दिनों विपक्षी दल डीएमके और कांग्रेस पूछ रहे हैं. दरअसल जयाललिता पिछले 10 दिन से सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आई हैं.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की तबीयत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसे में उनके इस तरह से 'गायब' होने को विपक्षी दलों ने मुद्दा बना लिया है. विपक्षी दल 67 वर्षीय जलाललिता की तबीयत को लेकर अब सरकार से जवाब मांग रहे हैं, लेकिन सरकार इस पर चुप है. ऐसी अटकलें हैं कि जयाललिता लीवर ट्रांसप्लांट के लिए विदेश जाने का प्रोग्राम बना रही हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में अमेरिकी डॉक्टरों के दल ने जयाललिता का उनके निवास पर चेकअप भी किया है. हालांकि एआईएडीएमके इसे विपक्षी डीएमके का दुष्प्रचार बता रही है.

Advertisement

क्या है सेहत की सच्चाई!
इन अटकलों के बीच कांग्रेस नेता ईवीकेएस एलनगोवन ने जयाललिता की सेहत से जुड़ी बातों को सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जयाललिता राज्य की मुख्यमंत्री हैं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जनता को पता होना चाहिए. जयाललिता आखिरी बार 4 जुलाई को राधाकृष्णन नगर विधानसभा उपचुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद विधायक पद की शपथ लेते नजर आई थीं.

जयाललिता को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में बंगलुरु की विशेष अदालत ने पिछले साल 27 सितंबर को दोषी ठहराया था. इसके बाद उन्हें विधानसभा की सदस्यता और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. कर्नाटक हाई कोर्ट ने 11 मई को उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था. उन्होंने इसके बाद वह पांचवीं बार तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद संभाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement