Advertisement

कोटा नगर निगम ने बाहरी छात्रों पर लगाया टैक्स, वापस लेना पड़ा फैसला

राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए जाने वाले बाहरी छात्रों पर नगर निगम ने टैक्स लगाया था. जो राजस्थान सरकार को महज एक दिन में वापस लेना पड़ा. जानें क्या है वजह..

स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए जाने वाले बाहरी छात्रों पर नगर निगम ने टैक्स लगाने का फैसला किया था. जहां फैसले के मुताबिक नगर निगम को छात्रों से 1000 रुपये टैक्स वसूल करना था. लेकिन छात्रों की ओर से बढ़ते विरोध के कारण राजस्थान सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा.

जानें क्या था मामला

दरअसल 20 नवंबर को हुई नगर निगम राज्य समिति की एक बैठक में छात्रों से टैक्स वसूलने का निर्णय लिया गया था. जहां नगर निगम शहर में सफाई के लिए पैसा जुटाने के लिए कोचिंग संस्थानों, प्राइवेट कॉलेज और स्कूलों पर नया टैक्स थोप रही थी. बैठक में कहा गया था कि नगर निगम कोचिंग संस्थानों के जरिए छात्रों से एंट्री टैक्स लेगी. जहां प्रत्येक छात्र को हर साल 1000 रुपये देने होंगे. बता दें, कोटा में हर साल लगभग सवा लाख बाहरी छात्र तैयारी करने आते हैं जिसमें से 80 हजार बिहार से आते हैं. लेकिन महज एक दिन के भीतर राजस्थान सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा.

Advertisement

इस शख्स ने घर की छत पर बनाया एयरक्राफ्ट, अब मिली उड़ाने की इजाजत

250 से अधिक छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य

बैठक में कहा गया था कि शहर में ऐसे बड़े कोचिंग सेंटर हैं, जिनमें छात्राओं की संख्या 250 से अधिक है. उनका रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. वहीं प्रत्येक छात्र से हर साल सरकार 1000 रुपये टैक्स के रूप में वसूलेगी. 

बता दें, कोटा को मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ शहर माना जाता है. रिपोर्ट के अनुसार यहां 150 से अधिक कोचिंग सेंटर हैं जो JEE Mains, JEE Advance, और NEET-UG, AIIMS जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों को तैयार करते हैं. प्रत्येक वर्ष कोटा से कोचिंग लेने वाले छात्र IIT जैसी विभिन्न परीक्षाओं में चुने जाते हैं.

मजदूरी कर परिवार पालता है ये खिलाड़ी, दे चुका है कई युवाओं को ट्रेनिंग

Advertisement

कोटा में प्रत्येक वर्ष लगभग 1.5 लाख से अधिक छात्र कोचिंग लेते हैं. ऐसे में जहां छात्र और छात्राएं अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए दूर-दूर से कोचिंग लेने आते हैं, उस स्थिति में सरकार का प्रत्येक छात्र से 1000 हजार रुपये वसूलना उनका बजट बिगाड़ सकता है. वहीं जो छात्र आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं उनके लिए ये एक बड़ी समस्या है.

प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र

1000 रुपए टैक्स वसूलने के फरमान से कोटा में पढ़ने वाले छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों ने दुकानों पर घूम-घूमकर भिक्षाटन किया. जहां वह हाथों में तख्तियां लिए घूम रहे हैं जिनमें लिखा है 'अंकल हम पढ़ने आए हैं प्लीज हमसे टैक्स नही लो'.

कोचिंग सेंटर के मुताबिक छात्रों का कहना है कि जीएसटी की वजह से पहले से ही कोचिंग की फीस में 20 हजार तक की बढ़ोत्तरी हो गई है. वहीं कांग्रेस ने कोटा नगर निगम के इस फैसले का विरोध किया है.

कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने कहा कि यहां पढ़ने आने वाले छात्रों पर अन्याय है. यही बच्चे तो कोटा की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इन्हीं पर टैक्स लगाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement