Advertisement

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, कुल्लू मनाली में फंसे 500 सैलानी

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी आज भी जारी है. दिल्ली में ठिठुराने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने रहेंगे.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में ठंडक बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी आज भी जारी है. दिल्ली में ठिठुराने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार बने रहेंगे.

हिमाचल में जारी बर्फबारी से शिमला में सफेद चादर बिछी हुई है. शिमला और मनाली के ऊपरी इलाकों में यातायात बाधित हुआ है. रोहतांग और मनाली के बीच गुलावा में भारी बर्फबारी हुई है. कुल्लू मनाली में कुदरत की सफेद आफत में 500 सैलानी फंसे हुए हैं. सैलानियों में बड़ी तादाद में महिलाएं और बच्चे शामिल है. कड़ाके की ठंड मुसीबत बनी हुई. यहां कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है.

Advertisement

किन्नौर जिला और शिमला जिले के नारकंडा, जुब्बल, कोटखाई, कुमारसैन, खारापत्थर, रोहड़ू और चौपाल का राज्य के अन्य हिस्से से संपर्क टूट गया है. पाटलीकुल के नजदीक चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर वाहनों की आवाजाही बंद है.

ऊपरी इलाके किन्नौर, शिमला, चंबा, कुल्लू और सिरमौर जिले में सड़क यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. रामपुर और किन्नौर के लिए बस धामी और बसंतपुर हो कर जा रही है. मनाली के नजदीकी पर्यटन स्थलों सोलांग, ब्यास कुंड, नेहरू कुंड, गुलाबा और मारही में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है. हिमाचल, उत्तराखंड में और बर्फ गिरने के आसार हैं. सरकार ने लोगों को अगले 12 घंटे के दौरान ऊपरी इलाकों में न जाने की सलाह दी है.

हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर पड़ रहा है. सर्द हवाओं के साथ सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. दिल्ली समेत एनसीआर में शनिवार को हल्की बारिश हुई. रविवार को भी बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश भी ठंड और कोहरे की चपेट में है. लखनऊ और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई. सूबे में शीतलहर के आसार हैं. प्रशासन सतर्क हो गया है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुतबिक अगले 48 घंटे मौसम बादलों भरा रहेगा. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार हैं. हवा में नमी की वजह से कोहरे के आसार बढ़ गए हैं. हवाई और रेल सेवा के जबरदस्त प्रभावित होने की आशंका है. भागलपुर गरीब रथ, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और महाबोध‍ि एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement