Advertisement

उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी, दिल्ली में दिखा मौसम का पहला कोहरा

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और अधिकतर हिस्सों में बारिश होने के साथ ठंडी हवाओं का कहर जारी है. राजस्थान, हिमाचल के कई इलाकों में बिजली नहीं है, रेल, सड़क और वायु यातायात भी प्रभावित हैं.

दिल्ली में कोहरा दिल्ली में कोहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और अधिकतर हिस्सों में बारिश होने के साथ ठंडी हवाओं का कहर जारी है. राजस्थान, हिमाचल के कई इलाकों में बिजली नहीं है, रेल, सड़क और वायु यातायात भी प्रभावित हैं. वहीं, मंगलवार की सुबह राजधानी में इस सर्दी का पहला कोहरा पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में देखने को मिला. सुबह सुबह कोहरे की चादर इस कदर फैल गई कि 40 मीटर तक कुछ नजर नहीं आ रहा था.

Advertisement

दिल्ली में कोहरे के कारण कई रेलगाड़ियां देरी से विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचीं. रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण करीब 20 रेलगाड़ियां देर से पहुंचीं. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8.30 बजे दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई. उत्तर रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण 20 रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा और वे देरी से राजधानी के विभिन्न स्टेशानों पर पहुंचीं.

यहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. भारत मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'दिन में आसमान मुख्य तौर पर साफ रहेगा.' राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 0830 बजे आद्र्रता 97 प्रतिशत दर्ज की गई.

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement