Advertisement

सिद्धू के खिलाफ एक और शिकायत, इंग्लिश सिखाने वाला शो बंद करने की मांग

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का विवादों से साथ खत्म नहीं हो रहा है. अब उनके लिए एक और नई मुश्किल खड़ी हो गई है.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 01 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का विवादों से साथ खत्म नहीं हो रहा है. अब उनके लिए एक और नई मुश्किल खड़ी हो गई है. सिद्धू के खिलाफ एक वकील ने एडवरटाइजमेंट शो में शामिल होने के खिलाफ शिकायत की है. शिकायत में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी से सिद्धू पर कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है शिकायत
एडवोकेट एच.सी अरोड़ा ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ ये शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, 'इंग्लिश मैजिक' के टीवी शो में सिद्धू नजर आते हैं. नोटिस में कहा गया है कि सिद्धू एक टेलीमार्केटिंग शो में डिवाइस के माध्यम से अंग्रेजी सिखाने का झूठा दावा कर रहे हैं.

Advertisement

अदालत में जाने की चेतावनी
पंजाब सरकार के चीफ सेक्रेटरी को लिखे शिकायती पत्र में एडवोकेट अरोड़ा ने मांग की है कि सिद्धू इस झूठे प्रचार को तुरंत बंद करें. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शो बंद नहीं होता वो अदालत में इसके खिलाफ याचिका दायर करेंगे.

'कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन'
एच सी अरोड़ा का दावा है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा, 'सिद्धू एक निजी कंपनी के प्रोडक्ट का टेलीमार्केटिंग शो में प्रचार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर वो इस एडवरटाइजमेंट में इस तरह के दावे "इंग्लिश मैजिक मशीन" बनाने वाली कंपनी का विज्ञापन कर रहे हैं जो कि सरासर झूठे लग रहे हैं.'

टीवी शो में काम करने पर 11 मई को अगली सुनवाई
एच.सी अरोड़ा ने सिद्धू के खिलाफ टीवी शो में काम करने पर याचिका दायर की हुई है. इस मामले में अगली सुनवाई 11 मई को होनी है. ऐसे में सिद्धू के लिए अब एक और मुसीबत सामने आ गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement