Advertisement

स्वाति मालीवाल के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज, पद का दुरुपयोग करने का आरोप

स्वाति मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज हुई है.

स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल
प्रियंका झा/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं. हाल ही में रेप पीड़िता का नाम उजागर करने पर स्वाति मालीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी और अब स्वाति मालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज हुई है.

पूर्व सचिव ने की थी शिकायत
दरअसल दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव ओमेश सहगल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर ‘पद के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई है. एक वरिष्ठ एसीबी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है कि सहगल ने शिकायत दर्ज कराई है और इसको देखा जा रहा है. इससे पहले सहगल ने उप राज्यपाल नजीब जंग को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मालीवाल ने एक निजी क्लब को कारण बताओ नोटिस जारी कर पद का दुरुपयोग किया.

Advertisement

ओमेश सहगल पर लगा था हैरासमेंट का आरोप
गौरतलब है कि जुलाई महीने में क्लब की एक महिला सदस्य ने ओमेश सहगल पर हैरासमेंट का आरोप लगाया था. महिला सदस्य के मुताबिक ओमेश सहगल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद महिला और उसके पति को क्लब से भी सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना के बाद महिला ने दिल्ली महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया. महिला की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग ने पंचशील क्लब को नोटिस जारी करते हुए पूछा था की महिला की शिकायत को क्लब ने लोकल कंप्लेंट समिति तक क्यों नहीं भेजा गया और शिकायत करने पर महिला और उसके पति को क्यों क्लब से ससपेंड किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement