अपने परिवार से बिछड़कर पाकिस्तान में रह रही गीता को वापस लाने की कवायद तेज
पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता की घर वापसी के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बात का दावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर किया है. विदेश मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान में फंसी गीता को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं.
पाकिस्तान में फंसी गीता को अपने माता-पिता की तलाश है
पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता की घर वापसी के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बात का दावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर किया है. विदेश मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्तान में फंसी गीता को वापस लाने की कोशिशें जारी हैं.
सुषमा स्वराज ने लिखा- 'गीता की वापसी के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी की जा रही है, उसके बाद वह वापस लौटेगी. पाकिस्तान में मौजूद भारत के हाई कमिश्नर भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हैं. उनसे बातचीत में गीता ने बताया है कि वे सात भाई-बहन हैं.'
Advertisement
चार राज्यों के लोगों ने किया दावा
गीता ने हाई कमिश्नर को बताया कि वह अपने पिता के साथ मंदिर में दर्शन करने गई थी. उसने बताया कि वह वैष्णो देवी के मंदिर भी गई. गीता के पाकिस्तान में होने की खबर सामने आने के बाद से पंजाब, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ परिवारों ने गीता को अपनी बेटी बताया है.विदेश मंत्री ने कहा , 'फिलहाल गीता कराची में है. मैं इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से गुजारिश करती हूं कि गीता के संबंध में मिली जानकारी और दावों की जांच करके रिपोर्ट दें.'
I am requesting the Chief Ministers of these states to verify and report.
अपनी बेटी बताकर फैला दी सनसनी
पंजाब के दंपति के बाद अब बिहार के एक शख्स ने दावा किया है कि पाकिस्तान में रह रही भारतीय लड़की गीता उसकी बेटी हीरा है. सहरसा के जनार्दन महतो का कहना है कि गीता की पीठ पर मस्से का निशान, उसका टूटा हुआ दांत सब उनकी बेटी से मिलता है. लुधियाना में लगभग अपनी पूरी जिंदगी बिता चुके जनार्दन महतो ने गीता को अपनी बेटी बताकर सनसनी फैला दी है. महतो ने बताया कि उनकी बेटी हीरा 2004 में बैसाखी के दिन उनसे बिछड़ी थी. जालंधर के कर्नालपुर के पास मलियापुर के बैसाखी मेले में अपने एक बहन के साथ घूमने गयी ये गूंगी हीरा अपने बहन से बिछड़ गई थी. परिजनों ने लाख ढूंढा लेकिन पता नहीं चल पाया.
11 साल से लापता है बेटी
जनार्दन के मुताबिक, उनकी बेटी 11 सालों से लापता है, जबकि गीता पाकिस्तान में लगभग 14 सालों से रह रही है. इस लिहाज से उनका दावा कमजोर साबित हो सकता है. इससे पहले जालंधर के एक दंपति ने दावा किया था कि पाकिस्तान की गीता उनकी बेटी पूजा है.