Advertisement

पंजाब: PM मोदी के विरोध में 18 अक्टूबर को 'चिट्टा रावण' का दहन करेगी कांग्रेस

18 अक्टूबर को लुधियाना में पीएम मोदी की जनसभा में लाखों लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान उसी जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चिट्टा रावण फूंकेंगे. देखना है कि बीजेपी कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन का जवाब कैसे देती है.

लुधियाना में मोदी की बड़ी रैली लुधियाना में मोदी की बड़ी रैली
अंजलि कर्मकार/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

चंडीगढ़ में पंजाब सीएम निवास के बाहर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस सांसद और विधायकों का प्रदर्शन शनिवार तीसरे दिन भी जारी रहा. नेताओं ने तय किया है कि 18 अक्टूबर को पीएम मोदी लुधियाना कार्यक्रम के दौरान चिट्टा रावण का दहन करेंगे.

कांग्रेस नेता लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के तबादले और एडीसीपी को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस नेताओं का हौसला बढ़ाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी और पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र कौर भट्ठल भी धरना-स्थल पर पहुंचीं. दोनों ने पंजाब के हर विधानसभा क्षेत्र में नशे के स्वरूप चिट्टे रावण को जलाने का ऐलान करते हुए पोस्टर जारी किया है.

Advertisement

18 अक्टूबर को लुधियाना में पीएम मोदी की जनसभा में लाखों लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान उसी जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चिट्टा रावण फूंकेंगे. देखना है कि बीजेपी कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन का जवाब कैसे देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement