Advertisement

अडानी समूह की बिजली कंपनियों ने किया 50 हजार करोड़ का घोटाला: कांग्रेस

कांग्रेस नेता अजय माकन ने आरोप लगाया कि कोयला और बिजली उपकरण में ओवर प्राइसिंग के जरिए अडानी समूह ने 50 हजार करोड़ का घोटाला किया है और इसकी कीमत जनता से वसूली जा रही है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन
सुरभि गुप्ता/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

कांग्रेस ने शुक्रवार को अडानी समूह की बिजली कंपनियों पर 50 हजार करोड़ रुपये घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि विदेशों से मंगाए गए बिजली उपकरणों की कीमत अधिक दिखाकर इस घोटाले को अंजाम दिया गया और इसकी कीमत आम जनता अदा कर रही है.

जनता से वसूली जा रही घोटाले की कीमत

कांग्रेस नेता अजय माकन ने आरोप लगाया कि कोयला और बिजली उपकरण में ओवर प्राइसिंग के जरिए अडानी समूह ने 50 हजार करोड़ का घोटाला किया है और इसकी कीमत जनता से वसूली जा रही है.

Advertisement

जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) की 97 पन्नों की रिपोर्ट में अडानी से जुड़े ग्रुप अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के भी नाम हैं. डीआरआई की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कांग्रेस ने बताया कि चीन और दक्षिण कोरिया से उपकरण सीधा आता है, लेकिन जो इनवॉइस होता है वो संयुक्त अरब अमीरात के रास्ते आता है, जहां बिल में बदलाव कर कीमत ज्यादा दिखाई जाती है.

सीबीआई जांच की मांग

कांग्रेस का आरोप है अधिक बिजली रेट लगाकर जनता से पैसा वसूला जाता है. बिजली पर दो रुपया टैक्स प्रति यूनिट अडानी टैक्स के तौर पर लग रहा है. कांग्रेस पार्टी ने बिजली की दरों में 2 रुपए प्रति यूनिट की कमी के साथ इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement