Advertisement

कांग्रेस ने लगाया शहर को बंधक बनाने का आरोप, PM ने असुविधा पर जताया खेद, कहा- जांच कराऊंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे पर एक और विवाद हो गया. दौरे से पहसे कांग्रेस के करीब 35 नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पीएम ने सत्ता का दुरुपयोग किया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे पर एक और विवाद हो गया. दौरे से पहसे कांग्रेस के करीब 35 नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पीएम ने सत्ता का दुरुपयोग किया है. पीएम मोदी ने इस पर कहा है कि स्कूलों की छुट्टी करना जरूरी नहीं था. लोगों को जो दिक्कत हुई है इसकी जांच कराएंगे और जवाबदेही तय करेंगे.

Advertisement

शुक्रवार को चंडीगढ़ के स्कूल भी बंद रखे गए, जिसे कांग्रेस ने गलत करार दिया. मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने चंडीगढ़ आए थे. उधर, उत्तराखंड के रास्ते में पड़ने वाले स्कूल भी बंद रहे. कुछ स्कूलों में आधे दिन की पढ़ाई के बाद छुट्टी कर दी गई. 

ये साहब की रैली थी, सेवक की नहीं
सुरजेवाला ने कहा कि रैली के लिए चंडीगढ़ को बंधक बनाया गया. पीएम के दौरे की वजह से शहर में वीआईपी के नाम पर नस्लवाद हुआ. यह ये साहब की रैली थी, सेवक की नहीं. इस दौरे से पहले भी विवाद हुआ था.

ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह से माफी मांगें PM
सुरजेवाला ने मांग रखी कि पीएम ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह से माफी मांगें. दरअसल, ब्रिगे़डियर के बेटे का अंतिम संस्कार किया जाना था. लेकिन पीएम की रैली के कारण श्मशान घाट भी बंद कर दिया गया था. इस वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो सका.

Advertisement

पहले भी आए हैं पीएम, पर ऐसे नहीं
सुरजेवाला ने कहा कि पहले भी पीएम और राष्ट्रपति शहर आते रहे हैं. लेकिन इस तरह की वीआईपी नस्लवाद कभी नहीं देखा. यह बीजेपी की सियासी रैली थी और इसकी कीमत चंडीगढ़ ने चुकाई. बीजेपी ने और हवाबाजी की.

पीएम परिवार नहीं चलाते, इसलिए गृहिणी का दर्द नहीं समझते
सुरजेवाला ने कहा कि खाने-पीने की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. दालें 145 रुपये किलो हैं. लेकिन उन्हें क्या मालूम एक गृहिणी का दर्द क्या होता है. पीएम परिवार थोड़े ही चलाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement