Advertisement

सपा से गठजोड़ को लेकर कांग्रेस का इन 10 मुद्दों पर फोकस

अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आने वाले दिनों में अपने गठबंधन का ऐलान करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों दल गठबंधन पर राजी हो गए हैं. सपा नेता रामगोपाल यादव ने खुद इसका संकेत भी दे दिया है.

राहुल गांधी और अखिलेश यादव राहुल गांधी और अखिलेश यादव
सुप्रिया भारद्वाज/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आने वाले दिनों में अपने गठबंधन का ऐलान करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक दोनों दल गठबंधन पर राजी हो गए हैं. सपा नेता रामगोपाल यादव ने खुद इसका संकेत भी दे दिया है.

ऐसे में जब यादव परिवार के 'दंगल' में अखिलेश यादव 'सुल्तान' के तौर पर उभरे हैं, कांग्रेस के नेता गठबंधन के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के भीतर गठबंधन को लेकर जारी मंथन से तमाम बड़ी बातें निकल कर आई हैं.

Advertisement
1. कांग्रेस अपने लिए 100 से 120 सीटें मांग रही है.
2. अखिलेश यादव गठबंधन का चेहरा होंगे. इस सेकुलर फ्रंट की अगुवाई अखि‍लेश करेंगे.
3. यूपी में कांग्रेस की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्ष‍ित आने वाले दिनों में अपना नाम वापस ले लेंगी. शीला 'सार्वजनिक हित' में पहले ही ऐसा करने का इरादा जाहिर कर चुकी हैं.
4. ऐसी खबरें हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा और डिम्पल यादव मंच साझा करती दिख सकती हैं लेकिन कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि प्रियंका गांधी परिवार के गढ़ अमेठी-रायबरेली के अलावा यूपी के अन्य हिस्सों में प्रचार नहीं करेंगी.
5. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अखि‍लेश रालोद के जयंत चौधरी के साथ जल्द ही एक बड़ी रैली में एक मंच पर नजर आएंगे.
6. यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के नारे '27 साल, यूपी बेहाल' को हटा लिया जाएगा. कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने बताया, हमारा मुख्य मकसद बीजेपी को रोकना है और उन्हें दहाई तक सीमित करना है. यह 2019 के आम चुनाव से पहले का सेमीफाइनल है.
7. दोनों ही पार्ट‍ियां इन 5 बड़े मुद्दों पर प्रचार करेंगी- अखिलेश की इमेज, विकास, रोजगार, नोटबंदी का असर और किसानों/सैनिकों का मुद्दा.
8. अब कांग्रेस का प्रचार अभियान 'ब्राह्मण' वोटरों पर केंद्र‍ित था. पार्टी अब दलित वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी. दलित वोटरों तक पहुंचने के लिए पार्टी बड़ा प्लान तैयार किया है और अपने अभियान को यह अगले स्तर तक ले जाना चाहती है.
9. प्रचार की रणनीति पर भी नए सिरे से काम हो रहा है. प्रचार अभियान का फोकस अब व्यक्तिगत दलों की जगह गठबंधन पर होगा.
10. इस गठबंधन का संसद में भी विपक्षी खेमे पर असर रहेगा. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस और सपा के उसकी ओर रहने से संसद में उनकी ताकत और बढ़ेगी.

गठजोड़ पर ये बोले रामगोपाल
रामगोपाल यादव ने कहा, ‘यह मेरे राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी लड़ाई थी. इसे आज हम जीत गए हैं. इससे ज़्यादा खुशी का दिन और कोई नहीं हो सकता. अब हम यूपी जीतेंगे. अखिलेश के नेतृत्व में विकास के जरिये यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे.

Advertisement

गठबंधन पर रामगोपाल ने कहा, ‘देरी हुई है क्योंकि, हम लोग चुनाव निशान वगैरह में लड़ाई लड़ रहे थे. पार्टी पर फैसला होना था. पहले दो चरण के लिए अब अगले 2 दिनों में सीटों की घोषणा कर देंगे. बाकी गठजोड़ पर अखिलेश से बात करके बताऊंगा. पर कहूंगा कि उम्मीद है और सभी को उम्मीद रखनी चाहिए. किसी इंसान को नाउम्मीद नहीं होना चाहिए.’

नेताजी के सवाल पर, ‘मैं फिलहाल नेताजी से जुड़े किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहता.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement