Advertisement

उपचुनाव धांधली मामले में अजीत जोगी से मांगा गया स्पष्टीकरण

2014 में हुए उपचुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा है. जोगी को दो हफ्ते का समय दिया गया है.

अजीत जोगी अजीत जोगी
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

उपचुनाव में 'फिक्सिंग' के आरोप झेल रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की मुसीबतें बढ़ती जा रही है. खबर के मुताबिक कांग्रेस ने अजीत जोगी से उपचुनाव में हुई गड़बड़ियों के मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.

दो हफ्ते में देना है स्पष्टीकरण
इस मामले को लेकर अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को पिछले महीने ही पार्टी से निकाला जा चुका है . खबरों के वरिष्ठ नेता एके एंटनी के नेतृत्व वाली पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने अजीत जोगी को दो हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.

Advertisement

ऑडियो टेप सामने आने के बाद बढ़ी मुश्किलें
लगभग एक महीने पहले 2014 उपचुनाव में हुई धांधली को लेकर एक ऑडियो टेप सामने आया था. इसमें बीजेपी उम्मीदवार की जीत को आसान बनाने के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार को वापस लेने की बात कही गई है. इसके लिए रिश्वत लेने का मामला भी सामने आया है. इस टेप में उस समय के कुछ प्रमुख राजनीतिक नेताओं के बीच बाचतीत में अजीत जोगी और अमित की भूमिका की ओर इशारा किया गया. हालांकि अमित और अजीत जोगी ने इससे इनकार किया है.

पार्टी में भी हो रहा है विरोध
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस समिति ने एक प्रस्ताव पारित करके राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को टेप मामले में बाहर का रास्ता दिखाने के लिए हाई कमान की अनुमति मांगी थी. पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) ने एक फरवरी को बैठक में इस बारे में विस्तृत चर्चा की थी और कहा था कि उचित समय पर कार्रवाई की जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement