Advertisement

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने अमित जोगी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में 2014 में हुए उप-विधानसभा चुनाव के दौरान कथित सौदेबाजी मामले से जुड़े टेप मामले के बाद कांग्रेस ने अमित जोगी को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी से पूर्व सीएम अजीत जोगी को भी सस्पेंड करने की सिफारिश की है. तबियत खराब होने की वजह से बुधवार के दिन अजीत जोगी को रायपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अमित जोगी अमित जोगी
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को कांग्रेस ने बीजेपी से सीट की कथित सौदेबाजी के चलते 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व CM अजीत जोगी को भी 6 साल के लिए कांग्रेस से सस्पेंड करने की मांग की है. तबियत खराब होने की वजह से बुधवार के दिन अजीत जोगी को रायपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

चुनाव के दौरान पैसों का लेन-देन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में 2014 में हुए उप-विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मंतूराम पवार ने ऐन मौके पर अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. इस चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. आरोप है कि नाम वापस लेने के लिए सौदेबादी की गई थी. एक अंग्रेजी अखबार ने प्रदेश के बड़े नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत की कई टेप में नाम वापस लेने के लिए पैसों के लेनदेन की बात होने का दावा किया था.

चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश
शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर 2014 में अंतागढ़ में हुए उपचुनाव की जांच के आदेश दिए थे. आयोग ने इस मामले में 7 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था.

Advertisement

सीएम रमन सिंह दें जवाब
कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद ने बताया कि फिलहाल अजीत जोगी को नोटिस नहीं दी गई है, लेकिन कांग्रेस कमेटी को एक्शन लेने के लिए कहा गया है. हरिप्रसाद ने कहा कि इस मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह को जवाब देना चाहिए. छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अमित जोगी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और रिकॉर्ड की गई बातचीत पर अजीत जोगी से जानकारी मांगी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement