Advertisement

Exclusive : कांग्रेस ने कर्नाटक में सोशल मीडिया टीम बदली

इस घटना पर कांग्रेस आलाकमान ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कर्नाटक में पार्टी की सोशल मीडिया यूनिट का नए सिरे से गठन कर दिया. साथही उस पर नज़र रखने की जिम्मेदारी कर्नाटक के लिए पार्टी के प्रभारी सचिव मधु गौड़ यक्षी को सौंपी है

राहुल गांधी राहुल गांधी
अंकुर कुमार/खुशदीप सहगल/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी की कर्नाटक इकाई को आगाह किया हैकि वीडियो प्रचार युद्ध के नाम पर विरोधी पार्टी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर सकती है, जिससे हर हाल में बचा जाए.

दरअसल, हाल में कर्नाटक बीजेपी ने बीफस्टेशन के नाम से एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियोमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बतौर कुक  किचन में बीफ पकाते दिखाया गया था.  इसीके जवाब में कर्नाटक कांग्रेस ने बीजेपी बीफ जनता पार्टी के नाम से वीडियो जारी कर दिया.  

Advertisement

इस घटना पर कांग्रेस आलाकमान ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कर्नाटक में पार्टी की सोशल मीडिया यूनिट का नए सिरे से गठन कर दिया. साथही उस पर नज़र रखने की जिम्मेदारी कर्नाटक के लिए पार्टी के प्रभारी सचिव मधु गौड़ यक्षी को सौंपी है. साथ ही इस मुद्दे पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को बोलने से मना कर दिया गया है. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कर्नाटक में वीडियोके मुद्दे पर कहा था कि पार्टी अभी इस पर चर्चा कर रही है और तय होने पर अपनी राय सामने रखेगी.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व का मानना है किबीजेपी के वीडियो के ट्रैप में आकर ही कर्नाटक कांग्रेस उपरोक्त वीडियो ट्वीट कर बैठी. ऐसे में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की साफ हिदायत है कि आगे से बीजेपीकी ओर से कितना भी उकसावा हो, पार्टी को विकास के एजेंडेसे टस से मस नहीं होना है.

Advertisement

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल पहले ही साफ कर चुके हैं किकर्नाटक में चुनाव विकास के एजेंडे पर ही कांग्रेस को लड़ना हैऔर यदि विरोधी पार्टी सांप्रदायिक एजेंडे पर चुनाव लड़ने की कोशिश में इस तरह के प्रचार युद्ध में उलझाना चाहे तो उससे साफ बचा जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement