
मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति पर ऑनलाइन शराब बिक्री पर आबकारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने साफ किया है कि सरकार ऑनलाइन शराब की बिक्री नहीं करने जा रही है बल्कि डिस्टलरी से लेकर वेयरहाउस तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा.
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि ग्राहकों को शराब की ऑनलाइन बिक्री करने की कोई योजना नहीं है बल्कि डिस्टलरी से वेयरहाउस तक जो माल जाता है उस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा जिससे शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाई जा सके.
बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि बोतलों पर बारकोड भी इसलिए दिए जाएंगे, ताकि ये पता चल सके कि डिस्टलरी से निकली शराब वेयरहाउस और उसके बाद वाइन शॉप्स तक कब पहुंचती है. मंत्री बृजेन्द्र राठौर ने ये भी बताया कि पहले शराब की उपदुकान खोलने का जो विचार था उसे रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अब ऑनलाइन मिलेगी विदेशी शराब, लेकिन नहीं खुलेगी नई दुकान
क्यों फैली भ्रम की स्थिति?
इस तरह शनिवार को जारी रिलीज़ में 'विदेशी मदिरा के प्रदाय को ऑनलाइन किया जाएगा' के बाद 'ग्राहकों को ऑनलाइन शराब बिक्री' पर जो भ्रम की स्थिति बनी थी, उस पर मंत्री बृजेन्द्र राठौर ने रविवार को विराम लगा दिया है.
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर झूठ परोसने का भी आरोप लगाया है. दरअसल, बीजेपी ने नई आबकारी नीति में 'विदेशी मदिरा के प्रदाय को ऑनलाइन' किए जाने को 'ग्राहकों को ऑनलाइन शराब परोसने' से जोड़ दिया था.
सरकार पर शराबखोरी को बढ़ावा देने का आरोप भी विपक्ष ने लगाया था, लेकिन अब आबकारी मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: MP: मंत्री गोविंद सिंह बोले- देश में लोकतंत्र है...शराब पीने वालों पर ना हो पाबंदी
कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने 15 सालों तक मध्य प्रदेश में अवैध शराब के अवैध व्यवसाय को बढ़ावा दिया और अब जब सरकार ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत अवैध शराब को रोकने में लगी है तो बीजेपी इस पर झूठ फैलाकर राजनीति करने में लगी है.
शिवराज ने कांग्रेस को घेरा
ऑनलाइन शराब की बिक्री पर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार की घेराई की थी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि शराब से वर्तमान-भविष्य दोनों बर्बाद होते हैं, फिर भी प्रदेश सरकार इस विनाश को घर तक पहुंचाने का कुत्सित प्रयास कर रही है. जिस सरकार पर युवाओं का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी है, वही उनके जीवन में घनघोर अंधेरे का कारण बन रही है. जनता सबक सिखाएगी.
'मामू का झूठ बेनकाब: कांग्रेस'
शिवराज सिंह चौहान के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अज्ञानी मामू का फिर पकड़ाया झूठ आबकारी नीति वर्ष 20-21 के दौरान विदेशी मदिरा प्रदाय अनुज्ञप्तिधारियों (ठेकेदारों ) को ऑनलाइन किया जाएगा. आम लोगों को नहीं. भंडारगारों से विदेशी मदिरा अनुज्ञप्तिधारी को ऑनलाइन प्रदाय करने संबंधित है. न कि किसी व्यक्ति के ऑनलाइन शराब आर्डर करने के संबंध में.'