Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर, पर्यवेक्षकों की हो रही नियुक्ति

कांग्रेस ये भी नजर रखना चाहती है कि दूसरी विपक्षी पार्टियों के मतदाता पूरी तरह मीरा कुमार के साथ हैं या कुछ गड़बड़ हुई है. साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों में भी पर्यवेक्षक पैनी नजर रखेंगे और पल-पल की रिपोर्ट आलाकमान को देंगे.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी
सुरभि गुप्ता/कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की आंकड़ों के मद्देनजर हार तय है, लेकिन चुनाव में अपने हिस्से का पूरा मत मिले और क्रॉस वोटिंग ना होने पाए. इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने कमर कस ली है. क्रॉस वोटिंग के डर से पार्टी ने हर राज्य में वोटिंग के लिए पर्यवेक्षक भेजने का फैसला किया है.

बड़े कद के नेताओं का चुनाव

Advertisement

उदाहरण के तौर पर सुबोध कांत सहाय को जम्मू-कश्मीर और आरपीएन सिंह को पंजाब भेजने का फैसला किया गया है. इसी तरह हर राज्य में उन नेताओं का नाम फाइनल किया जा रहा है, जो बड़े नेता हैं या संगठन में कद रखते हैं, लेकिन सांसद या विधायक नहीं हैं यानी चुनाव में वोटर नहीं हैं.

पर्यवेक्षक रखेंगे पैनी नजर

दरअसल, कांग्रेस ये भी नजर रखना चाहती है कि दूसरी विपक्षी पार्टियों के मतदाता पूरी तरह मीरा कुमार के साथ हैं या कुछ गड़बड़ हुई है. साथ ही कांग्रेस शासित राज्यों में भी पर्यवेक्षक पैनी नजर रखेंगे और पल-पल की रिपोर्ट आलाकमान को देंगे.

बिहार पर कांग्रेस की विशेष नजर

कुल मिलाकर कांग्रेस की कोशिश यही है कि मीरा भले ही हार जाएं, लेकिन कांग्रेस और बाकी विपक्ष के मतों पर कोई सेंध ना लगने पाए. कांग्रेस आलाकमान की खास नजर बिहार पर है, जहां उसको क्रॉस वोटिंग का डर है. इसीलिए वहां के लिए दमदार और बड़े कद के पर्यवेक्षक को जल्दी ही नियुक्त किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement