Advertisement

कांग्रेस का व्हिप जारी, राज्यसभा में सभी सांसद रहें मौजूद

सूत्रों के मुताबिक 3 लाइन की इस व्हिप में कांग्रेस ने अपने सांसदों को आगाह किया है.

अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर बुधवार को राज्यसभा में उपस्थित का निर्देश दिया है. कांग्रेस ने अपने सांसदों को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान जब पीएम मोदी संसद में अपनी राय रखेंगे उस दौरान सभी सांसद को हाउस में रहने का व्हिप जारी किया है.

सांसदों को किया आगाह
कांग्रेस ने मंगलवार देर रात ये व्हिप जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक 3 लाइन की इस व्हिप में कांग्रेस ने अपने सांसदों को आगाह किया है.

Advertisement

संसोधन प्रस्ताव की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को राज्यसभा में विपक्ष की ओर से संशोधन प्रस्ताव दिया जा सकता है. ये संशोधन प्रस्ताव विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और अश्विनी कुमार दे सकते हैं.

दोपहर में पीएम का भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे. जिसके बाद विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement