Advertisement

कांग्रेस आंकड़ों से बताएगी कि BJP के गुजरात मॉडल की तुलना में कैसे बेहतर है 'कर्नाटक विकास मॉडल'

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 'कर्नाटक विकास मॉडल' को जोरशोर से प्रमोट करने की तैयारी में है. इस विषय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से निर्देश मिलने के बाद पार्टी की कर्नाटक यूनिट ने खास रणनीति तैयार की है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/खुशदीप सहगल/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस 'कर्नाटक विकास मॉडल' को जोरशोर से प्रमोट करने की तैयारी में है. इस विषय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से निर्देश मिलने के बाद पार्टी की कर्नाटक यूनिट ने खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत गुजरात में बीजेपी सरकार की ओर से किए गए कामों के मुकाबले कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन की तुलना करते हुए आंकड़ें लोगों के सामने रखे जाएंगे.

Advertisement

पार्टी अध्यक्ष से निर्देश मिलने के बाद कर्नाटक कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं की बेंगलुरू में बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि एक खास अभियान चला कर लोगों को 'कर्नाटक विकास मॉडल' के बारे में बताया जाएगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक आंकड़ों के जरिए ये बताया जाएगा कि बीजेपी के 'गुजरात विकास मॉडल' की तुलना में 'कर्नाटक विकास मॉडल' कैसे ज्यादा बेहतर है.

कर्नाटक के लिए कांग्रेस के सेक्रेटरी इंचार्ज मधु गौड यक्षी ने बताया, 'हम अपने काम को शोकेस करना चाहते हैं. बताना चाहते हैं कि गुजरात की तुलना में कर्नाटक में कहीं ज्यादा ठोस विकास हुआ है. सीधे जनसभाओं में संवाद के साथ सोशल मीडिया के जरिए भी कर्नाटक के लोगों को बताया जाएगा कि कर्नाटक विकास मॉडल किस तरह समाज के सभी वर्गों की तरक्की और खुशहाली सुनिश्चित करता है.'

Advertisement

कांग्रेस ने कर्नाटक विकास मॉडल अभियान की शुरुआत कर्नाटक और गुजरात में विभिन्न सेक्टरों में हुए कामों की तुलना करने वाले चार्ट्स, रिसर्च सामग्री आदि के साथ की है. इनके जरिए ये दिखाने की पुरजोर कोशिश की जा रही है कि कर्नाटक में विकास की स्थिति गुजरात से कहीं ज्यादा बेहतर है.

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल का कहना है कि पार्टी सिर्फ राज्य में अपनी सरकार की उपलब्धियों और कामों के बारे में बात करेगी. कांग्रेस की इस रणनीति के जवाब में बीजेपी भी कमर कस रही है. बीजेपी की ओर से कर्नाटक में विकास को लेकर कांग्रेस के दावों पर पलटवार किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement