Advertisement

शाहीन बाग पहुंच कर बोले दिग्विजय सिंह, दिल्ली पुलिस के आका करा रहे सबकुछ

सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अमृता राय भी थीं.

शाहीन बाग में दिग्विजय सिंह (ANI) शाहीन बाग में दिग्विजय सिंह (ANI)
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

  • दिल्ली पुलिस एनएसए लगाने की बात क्यों कर रही है

  • सीएए, एनआरसी और एनपीआर संविधान के खिलाफ

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. तमाम राजनीतिक दलों के नेता भी यहां पहुंच रहे हैं. सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अमृता राय भी थीं. एक महीने से अधिक समय से शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इसे समर्थन देने के लिए पहुंचे.

Advertisement

शाहीन बाग पहुंचे दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया और कहा कि दिल्ली पुलिस के जो आका हैं, उनके द्वारा यह सब कराया जा रहा है. हम हुकूमत के दबाव में नहीं आएंगे. दिग्विजय सिंह नेकहा, मैं बिल्कुल इसको राजनीतिक मंच बनने नहीं दूंगा. मैं यहां पर भाषण देने नहीं आया था. मैं यहां पर सिर्फ जनता का समर्थन करने आया था, क्योंकि यह जनता का आंदोलन है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, दिल्ली पुलिस बार-बार एनएसए लगाने की बात कर रही है. दिल्ली पुलिस से मैं यह पूछना चाहता हूं कि देवेंद्र सिंह (कश्मीर से गिरफ्तार डीएसपी) जिस पर आतंकियों को संरक्षण देने का आरोप है, उस पर एनएसए क्यों नहीं लगा.

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा, हमलोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं. ये संविधान के विरुद्ध है. हमलोग केंद्र की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ हैं. किसी को अधिकार नहीं है कि वह लोगों से नागरिकता का सबूत मांगे. मुझे यहां भाषण देने के लिए कहा गया लेकिन मैंने नहीं दिया क्योंकि मैं इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement