Advertisement

कपिल सिब्बल ने कहा- फिर से शुरू होगा नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल से जब यह पूछा गया कि यंग इंडिया कंपनी के शेयरहोल्डरों को सूचना क्यों नहीं दी गई, तो उन्होंने सफाई में कहा कि हर किसी को बताया गया था. जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें सूचना नहीं दी गई, वे असल में शेयरहोल्डर ही नहीं हैं.

एजेंडा आजतक 2015 में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल एजेंडा आजतक 2015 में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

'एजेंडा आज तक' के दूसरे दिन के पहले सत्र का मुद्दा रहा 'कठघरे में कांग्रेस'. इस मुद्दे पर बात करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल शामिल हुए. इंडिया टुडे टीवी के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने उनसे नेशनल हेराल्ड और 2जी घोटाले पर बेबाक बातचीत की, जिसमें उन्होंने वादा किया कि नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर फिर से शुरू किया जाएगा. वह कांग्रेसी विचारधारा से संबंधित न्यूजपेपर है.

Advertisement

कपिल सिब्बल से जब यह पूछा गया कि यंग इंडिया कंपनी के शेयरहोल्डरों को सूचना क्यों नहीं दी गई, उनको धोखा दिया गया है, तो उन्होंने सफाई में कहा कि हर किसी को बताया गया था. जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें सूचना नहीं दी गई, वे असल में शेयरहोल्डर ही नहीं हैं. जस्टिस मार्कंडेय काटजू के सवाल पर उन्होंने कहा कि काटजू ने कभी शेयर होल्डर बनने के लिए आवेदन ही नहीं किया है.

कभी ढंग की बात भी कर लें मोदी
सिब्बल ने मोदी पर कविता भी लिखी है. जब उनसे यह कविता सुनाने को कहा गया तो वह अंग्रेजी की कविता सुनाने लगे. उनसे हिंदी की कविता सुनाने का आग्रह करने पर बोले- मोदी मन की बात तो करते ही हैं, कभी ढंग की बात भी कर लें.

Advertisement

क्यों पड़ी यंग इंडियन बनाने की जरूरत?
सिब्बल ने यह आरोप सिरे से नकार दिए कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति हड़पने के लिए यंग इंडियन नाम की कंपनी बनाई. उन्होंने कहा कि यंग इंडियन बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि नेशनल हेराल्ड को रिवाइव किया जा सके. लोन खत्म हो जाए और शेयर अलॉट हो जाएं.

भ्रष्टाचार से संबंधित नहीं है नेशनल हेराल्ड
उन्होंने कहा कि यंग इंडियन के शेयर होल्डर नेशनल हेराल्ड के मालिक नहीं हैं. सेक्शन 25 कंपनी में शेयर होल्डर को पैसा नहीं मिलता. नेशनल हेराल्ड केस भ्रष्टाचार से संबंधित नहीं है. यहां तक कि सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इसे भ्रष्टाचार का मामला नहीं बताया. उन्होंने इसे धोखाधड़ी बताया है.

किसी कांग्रेसी नेता के साथ नहीं हुआ धोखा
सिब्बल ने पलटवार में सवाल किया कि क्या किसी कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके साथ धोखा हुआ है. ऐसे अखबार की मदद करने में कुछ भी बुरा नहीं है, जो कांग्रेस की विचारधारा के करीब हो. हम 100 फीसदी गारंटी देते हैं कि नेशनल हेराल्ड न्यूजपेपर को फिर से शुरू करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement