Advertisement

राहुल का पीएम मोदी पर तंज, देश में लगातार बढ़ती असत्य की गंदगी भी करनी है साफ

राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती असत्य की गंदगी भी साफ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:29 AM IST

  • चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला जारी
  • 'देश में लगातार बढ़ती 'असत्य की गंदगी' भी साफ करनी है'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का ही सहारा लेते हुए निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि देश में लगातार बढ़ती 'असत्य की गंदगी' भी साफ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे.

Advertisement

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कहा कि गरीबी- भारत छोड़ो, खुले में शौच की मजबूरी- भारत छोड़ो, पानी के दर-दर भटकने की मजबूरी- भारत छोड़ो. पीएम ने कहा कि भारत छोड़ो के ये सभी संकल्प स्वराज्य से सुराज की भावना के अनुरूप ही हैं. इसी कड़ी में आज हम सभी को ‘गंदगी भारत छोड़ो’ का भी संकल्प दोहराना है.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- देश जब-जब भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं

पीएम मोदी के इसी बयान पर राहुल गांधी ने कहा कि क्यों नहीं! हमें तो एक कदम आगे बढ़कर, देश में लगातार बढ़ती 'असत्य की गंदगी' भी साफ़ करनी है. क्या प्रधानमंत्री चीनी आक्रमण का सत्य देश को बताकर इस सत्याग्रह की शुरुआत करेंगे?

ये भी पढ़ें- क्या दोस्त बन पाएंगे भारत और चीन? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जवाब

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी चीन के मुद्दे पर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि जब-जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं. माल्या हो या राफेल, मोदी या चोकसी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.

दरअसल, चीन के अतिक्रमण को लेकर रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर एक दस्तावेज अपलोड किया था. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया था. राहुल गांधी इसी को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement