Advertisement

जीत कर भी हार गई कांग्रेस, हाथ से निकल रहे गोवा-मणिपुर

पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने कांग्रेस को जहां एक ओर उत्तराखंड खोने का गम दिया तो पंजाब में सरताज बनाकर खुश भी किया. पंजाब के साथ-साथ कांग्रेस के लिए खुशी की खबर गोवा और मणिपुर से भी आई लेकिन यहां वह महज सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उसे बहुमत हासिल नहीं हो पाया.

बीजेपी v/s कांग्रेस बीजेपी v/s कांग्रेस
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

पांच राज्यों के चुनाव परिणामों ने कांग्रेस को जहां एक ओर उत्तराखंड खोने का गम दिया तो पंजाब में सरताज बनाकर खुश भी किया. पंजाब के साथ-साथ कांग्रेस के लिए खुशी की खबर गोवा और मणिपुर से भी आई लेकिन यहां वह महज सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, उसे बहुमत हासिल नहीं हो पाया.

साफ जाहिर था कि सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ की गणित खेलनी थी. इस खेल में बाजी मार गई बीजेपी और कांग्रेस जीत कर भी हार गई. अब अगर बीजेपी राज्यपाल के समक्ष बहुमत साबित करने में कामयाब हो जाती है तो बहुमत के करीब पहुंच कर भी कांग्रेस को विपक्ष में बैठना पड़ेगा.

Advertisement

गोवा में बीजेपी का दावा
गोवा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बावजूद बीजेपी सूबे में सरकार बनाने जा रही है. एमजीएम, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय विधायक मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने को राजी हो गए हैं. जिसके बाद 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में बीजेपी ने 22 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी गोवा में सरकार बनाने का दावा किया है क्योंकि बीजेपी को निर्दलीय विधायकों का भी साथ मिलने की उम्मीद है.

ये है विधानसभा की ताजा तस्वीर
कांग्रेस- 17
बीजेपी- 13
महाराष्ट्रवादी गोमांतक- 3
गोवा फॉरवार्ड पार्टी- 3
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- 1
निर्दलीय- 3

मणिपुर में भी बीजेपी निकली आगे
गोवा की तरह ही मणिपुर में भी कांग्रेस को पीछे छोड़ बीजेपी खुद आगे चलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली है. बताया जा रहा है कि मणिपुर में बीजेपी राज्यपाल नजमा हपतुल्ला से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. आपको बता दें कि मणिपुर में बीजेपी ने 21 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के 28 विधायक हैं. सरकार बनाने के लिए कुल 31 विधायकों की संख्या चाहिए.

Advertisement

ये है विधानसभा की ताजा तस्वीर
कांग्रेस- 28
बीजेपी- 21
नागालैंड पीपुल्स फ्रंट- 4
नेशनल पीपुल्‍स पार्टी- 4
तृणमूल कांग्रेस- 1
लोक जन शक्ति पार्टी- 1
निर्दलीय- 1

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement