Advertisement

यूपी: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया बसपा का समर्थन

गौरतलब है कि राज्य से दस राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होंगे. राज्य विधानसभा में बहुमत के आधार पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसद के ऊपरी सदन में आठ लोगों को भेज सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा एक-एक उम्मीदवार भेज सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी
  • लखनऊ,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को समर्थन देने का ऐलान किया है.

विधानसभा में बसपा विधायकों के नेता लालजी वर्मा के साथ मुलाकात के बाद शनिवार को राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार 'लल्लू' ने इस फैसले की घोषणा की.

गौरतलब है कि राज्य से दस राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होंगे. राज्य विधानसभा में बहुमत के आधार पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसद के ऊपरी सदन में आठ लोगों को भेज सकती है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बसपा एक-एक उम्मीदवार भेज सकते हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि बीजेपी नौवें उम्मीदवार पर भी विचार कर रही है, जिसे अब शायद रुकावट का सामना करना पड़े. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन को उम्मीदवार बनाया है. विधानसभा में बसपा के 19 सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के सात सदस्य हैं. सपा की 47 और बीजेपी की सहयोगी दलों के साथ 324 सीटें हैं.

राज्यसभा में चुने जाने के लिए हर उम्मीदवार को 37 मतों की जरूरत होती है, जहां बीजेपी के आठ सदस्य आसानी से इतना मत प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा इसके पास 28 मत रह जाएंगे और अगर यह क्रॉस वोटिंग सुनिश्चित कर लेता है तो इसका नौवां उम्मीदवार भी चुना जा सकता है.

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के समय निर्दलीय विधायकों जैसे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, विनोद सरोज, अमन मणि त्रिपाठी और विजय मिश्रा ने बीजेपी का समर्थन किया था. बीजेपी की निगाहें इन चारों विधायकों पर होने के साथ ही सपा और कांग्रेस में किसी तरह से सेंध लगाने की संभावना तलाशने पर भी है. बीजेपी ने चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से अब तक सिर्फ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement