Advertisement

कॉन्क्लेव: 48 घंटे तक कांग्रेस के 4 बड़े नेता जूझते रहे, फिर भी मेघालय में नहीं बना सके सरकार

हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के लोगों का देश के अन्य हिस्से के लोगों की तर्ज पर सोचना है कि बीजेपी के पास देश में विकास का वीजन है और वह इस वीजन से अलग नहीं रहना चाहते.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में हेमंत बिस्व सरमा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 में हेमंत बिस्व सरमा
aajtak.in
  • नई दिल्ली/मुंबई,
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

मेघालय में महज 2 सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी के 5 दलों और निर्दलीय विधायकों के सहयोग के साथ सरकार बनाने की कोशिशों की आलोचना को लेकर हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस के 4 बड़े नेताओं ने 48 घंटे तक सरकार बनाने की कोशिश की थी.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के दूसरे और अंतिम दिन के सत्र में सैफ्रन सर्ज इन दि नॉर्थ ईस्ट-हाउ वी डिड इट विषय पर असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शिरकत की और पूर्वोत्तर में भगवा की कामयाबी की बात बताई.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोलीं सोनिया- ‘2019 में बीजेपी को सत्ता में वापस नहीं आने देंगे’

सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के लोगों का देश के अन्य हिस्से के लोगों की तर्ज पर सोचना है कि बीजेपी के पास देश में विकास का वीजन है और वह इस वीजन से अलग नहीं रहना चाहते.

दूसरों को सम्मान देती है बीजेपी

पूर्वोत्तर भारत में भगवा पार्टी को स्थापित किए जाने के सूत्रधारों में से एक हेमंत ने मेघालय में सरकार बनाने को लेकर कहा कि कांग्रेस की ओर से 4 बड़े नेताओं ने 48 घंटे तक मेघालय में सरकार बनाने की कोशिश की. उसके कमलनाथ और मुकुल वासनीक जैसे बड़े नेताओं ने सरकार बनाने की भरपूर कोशिश की. सत्तारुढ़ कांग्रेस मेघालय में इस बार 21 सीट हासिल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन वह सरकार नहीं बना सकी.

Advertisement

हेमंत ने कहा कि कांग्रेस के लगातार प्रयासों के इतर बीजेपी महज 30 मिनट में सरकार बनवाने में कामयाब हो गई क्योंकि वह दूसरों को सम्मान देना जानती है. हम दूसरों को राजनीतिक स्तर पूरा मौका देते हैं.

अब बदला लेने की भावना नहीं

कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर हेमंत ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद असम चुनावों की तैयारी तक उनमें बदला लेने की बात थी, लेकिन अब वह भावना मेरे अंदर नहीं है. आज हमारी कोशिश है कि पूरे नॉर्थ ईस्ट को विकास की मुख्यधारा में लाया जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करने की बात पर हेमंत ने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता से पूछिए कि क्या उन्होंने कभी सोनिया गांधी या राहुल गांधी के साथ डिनर पर बातचीत की है, उन्होंने कहा यह कांग्रेस कल्चर का हिस्सा नहीं है. वहीं बीजेपी में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के डायनिंग रूम का दरवाजा खुला रहता है और वह लोगों का खुले मन से स्वागत करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement