Advertisement

नवसृजन के साथ ही खुशहाल गुजरात का भी नारा लगाएगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बात करके अब एक नए नारे को भी गुजरात के चुनाव प्रचार में उतारने का मन बना लिया है.

गुजरात के लोगों से मिलते राहुल गांधी (फाइल फोटो) गुजरात के लोगों से मिलते राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज/दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के दंगल में जोर-शोर से उतरी कांग्रेस पार्टी नवसृजन गुजरात के साथ खुशहाल गुजरात का भी नारा लगाएगी. नवसृजन गुजरात के नारे के साथ उतरी कांग्रेस पार्टी अब अपने मेनिफेस्टो पर काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बात करके अब एक नए नारे को चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने का मन बना लिया है.

Advertisement

'कांग्रेस एव छे' यानी कांग्रेस आ रही है...

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत भाई सोलंकी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हम सिर्फ नवसृजन गुजरात ही नहीं खुशहाल और समृद्ध गुजरात भी बनाना चाहते हैं, इसलिए खुशहाल गुजरात का नारा हम अब गुजरात के चुनावी प्रचार प्रसार में लाएंगे.  भरत भाई सोलंकी ने कहा 'कांग्रेस एव छे' यानी कि कांग्रेस आ रही है नारे के साथ आने वाले चुनाव का मैनिफेस्टो थोड़ा हट कर बनाने की कोशिश हो रही है.

मेनिफेस्टो होगा थोड़ा अलग

भरत भाई सोलंकी ने कहा, 'मेनिफेस्टो में हम जीडीपी विकास दर की बात तो करेंगे ही सुविधाओं की बातें भी करेंगे. खासकर युवा, रोजगार, किसानों के लिए ऋण माफ, बिजली, लड़कियों के लिए मुफ्त पढ़ाई के साथ खुश ही खुश रहे गुजराती नारे को मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा.' सोलंकी ने कहा कि हम मेनिफेस्टो में कहेंगे कि जो लोग टेंशन, स्ट्रेस में जी रहे हैं, उनकी चिंताएं दूर हो और वह खुशहाल रहें. हैप्पीनेस इंडेक्स में गुजरात आगे बढ़े. साथ के साथ वहां के हर इंसान का लिविंग स्टैंडर्ड भी ऊपर जाए. नवसृजन गुजरात से खुश रहे गुजरात और लोगों को खुशियां बांटने के लिए कांग्रेस गुजरात में आ रही है, इस नारे पर फोकस रहेगा.

Advertisement

सभी की खुशहाली और सबका नवसृजन

कांग्रेस के गुजरात के जनरल सेक्रेटरी अशोक गहलोत ने भी कहा, 'पहले तो कुछ लोगों में ही खुशियां बांटी जाती थी, उनका ही नवसृजन होता था. लेकिन अब गुजरात में जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो खुशियां सबकी आएंगी और सभी का नवसृजन, पूरे गुजरात का नवनिर्माण होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement