Advertisement

जेल में बंद JDU विधायक अनंत सिंह के समर्थकों का हंगामा, बाढ़ बाजार बंद

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद विधायक के गृह क्षेत्र बाढ़ और मोकामा में उनके समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. बाढ़ में विधायक के सैंकड़ों समर्थक सड़क पर उतर आए हैं. 

अनंत सिंह (फाइल फोटो) अनंत सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 25 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद विधायक के गृह क्षेत्र बाढ़ और मोकामा में उनके समर्थक जमकर हंगामा कर रहे हैं. बाढ़ में विधायक के सैंकड़ों समर्थक सड़क पर उतर आए हैं.  

कई जगह जाम और झड़प
लोगों ने नेशनल हाइवे को कई जगहों पर जाम कर दिया गया. वहीं मोकामा में पैसेंजर ट्रैन को रोककर अनंत सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. बाढ़ में विधायक के समर्थकों और पुलिस में जमकर झड़प हुई. विधायक के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी पथराव किया.  

Advertisement

बाढ़ बाजार को कराया बंद
बाढ़ बाजार को भी विधायक समर्थकों ने पूरी तरह बंद करा दिया है. शहर में बैंक तक पूरी तरह बंद पड़े है. बाढ़ में राज्य पुलिस मुख्यालय की तरफ से भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है. हालत अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

कई आरोपों से घिरे हैं अनंत सिंह
गौरतलब है कि हत्या के लिए सुपारी देने के आरोपी जेडीयू विधायक अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेजा गया है. पटना जिले के बाढ़ में चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या के आरोपों से घिरे मोकामा के जेडीयू विधायक अनंत सिंह को बुधवार को एक अन्य अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया. विधायक के घर में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने इंसास रायफल की छह गोलियां और खून से सने कुछ कपड़े बरामद किए.

Advertisement

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि पिछले साल नवंबर में बिहटा थाने में दर्ज बिल्डर्स व ठेकेदार राजू सिंह के अपहरण और रंगदारी के मामले पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement