Advertisement

बिहार: इंदिरा राज को ब्रिटिश राज से बदतर बताने पर भड़की कांग्रेस, हटाई गईं विवादित पंक्तियां

बिहार सरकार की वेबसाइट पर एक लेख में इंदिरा गांधी के निरंकुश शासन और आपातकाल के समय हुए दमन और जयप्रकाश नारायण (जेपी) का जिक्र करते हुए लिखा गया है, 'वह जेपी ही थे, जिन्होंने मजबूती से इंदिरा के एकतरफा शासन और उनके छोटे बेटे संजय गांधी का विरोध किया था.' इस पर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है, हालांकि वेबसाइट से उन विवादित पंक्तियों को हटा दिया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
सुरभि गुप्ता/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

बिहार सरकार की वेबसाइट पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन काल को ब्रिटिश राज से भी बदतर बताए जाने पर बिहार सरकार में भागीदार कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने कहा है कि इस बात की शिकायत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की जाएगी. हालांकि वेबसाइट से उन विवादित पंक्तियों को हटा दिया गया है.

जेपी के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव हुआ
बिहार सरकार की वेबसाइट पर एक लेख में इंदिरा गांधी के निरंकुश शासन और आपातकाल के समय हुए दमन और जयप्रकाश नारायण (जेपी) का जिक्र करते हुए लिखा गया है, 'वह जेपी ही थे, जिन्होंने मजबूती से इंदिरा के एकतरफा शासन और उनके छोटे बेटे संजय गांधी का विरोध किया था. जेपी के विरोध को जनता के समर्थन से डर कर ही इंदिरा गांधी ने 26 जून, 1975 को देश में आपातकाल की घोषणा की और उन्हें गिरफ्तार करवा दिया था. उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया था, जहां अपराधियों को रखा जाता है.'

Advertisement

हर कांग्रेसी को इंदिरा गांधी पर गर्व
इस लेख में बिहार के इतिहास की चर्चा करते हुए लिखा गया है कि आपातकाल का विरोध करने पर लोकनायक जय प्रकाश नारायण के साथ इंदिरा गांधी का व्यवहार ब्रिटिश राज में किए गए बर्ताव से भी खराब था. इस मामले के मीडिया में आने के बाद कांग्रेस के नेता नाराज हो गए हैं. राज्य के शिक्षामंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि हर कांग्रेसी को इंदिरा गांधी पर गर्व है.

सीएम नीतीश से कांग्रेस करेगी शिकायत
उन्होंने कहा, 'यह उल्लेख पूर्णतया अस्वीकार्य है और उनकी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने यह मुद्दा उठाएगी.' कांग्रेस प्रवक्ता सरबत जहां फातिमा ने कहा, 'यह न केवल गलत है, बल्कि निंदनीय भी है. हम इस मामले को बिहार सरकार के सामने उठाएंगे.' एक अन्य कांग्रेस नेता प्रेम चंद मिश्रा ने कहा कि पार्टी इस मामले को देखेगी. यह बेहद गंभीर है.

Advertisement

सही फैसला करेगी सरकार
इस बीच जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को कुरेदना सही नहीं है, सरकारी मशीनरी के तहत काम होता है. उन्होंने कहा कि यह सरकारी वेबसाइट पर उजागर हुआ है और इस पर सरकार उचित निर्णय लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement